कोरोना वायरस : दुनियाभर में मरीजों की संख्या 20 लाख के पार, सिर्फ न्यूयॉर्क शहर में 10 हजार की मौत

नई दिल्ली(एजेंसी): जानलेवा कोरोना वायरस (Covid-19) ने पूरी दुनिया पर कहर बरपा रखा है. इस वायरस के संक्रमण से अबतक पूरी दुनिया में 20 लाख से ज्यादा लोग बीमार हो चुके हैं. ताजा आंकड़ों के मुताबिक, दुनियाभर में संक्रमण के 20 लाख 951 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, अबतक 1 लाख 26 हजार 782 लोगों की मौत हो चुकी है. 4 लाख 84 हजार 979 लोग ठीक भी हुए हैं. अकेले न्यूयॉर्क शहर में दस हजार लोगों की मौत हुई है.

यह भी पढ़ें :-

मुंबई : बांद्रा में अफवाह फैलाकर हजारों की भीड़ इकट्ठा कराने वाला आरोपी विनय दुबे गिरफ्तार

दुनियाभर में सबसे ज्यादा 6 लाख 14 हजार 246 संक्रमित मामलों और 26 हजार 64 मौतों के साथ अमेरिका महामारी से प्रभावित होने वाले देशों की सूची में टॉप पर है. अमेरिका में सबसे ज्यादा कहर न्यूयॉर्क शहर पर बरपा है. न्यूयॉर्क में संक्रमित मरीजों का आकंड़ा दो लाख 3 हजार 123 हो गया है. वहीं, शहर में 10 हजार 834 लोगों की मौत हो चुकी है.

यह भी पढ़ें :-

जानिए- आज की गाइडलाइंस के मुताबिक अब क्या-क्या राहतें मिलेगी, पढ़ें पूरी लिस्ट

हेल्थ पर न्यूयॉर्क सिटी काउंसिल कमेटी के प्रमुख मार्क लेविन ने कहा, “पिछले हफ्ते तक शहर में दैनिक आधार पर कुल 20 से 25 लोगों की घर पर मौत होती थी, जबकि अब प्रतिदिन घर पर मौत का यह आंकड़ा 200 से 215 है.” उन्होंने ट्वीट कर कहा, निश्चित रूप से (घर पर) लोगों की मौत के आंकड़ों की वृद्धि के मामले सभी कोविड-19 के हैं, जिन्हें गिना नहीं जा रहा है.

यह भी पढ़ें :-

ऋतिक रोशन के इस करीबी के घर में मिला COVID-19 पॉजिटिव, पूरे परिवार का हुआ कोरोना टेस्ट

अमेरिका के बाद एक लाख 74 हजार 60 मामलों और कुल 18 हजार 255 मौतों के साथ स्पेन दूसरे, जबकि 21 हजार 67 मौतों सहित कुल एक लाख 62 हजार 488 मामलों के साथ इटली तीसरे स्थान पर है. एक लाख से अधिक संक्रमण के आंकड़ों वाले अन्य देशों में एक लाख 43 हजार 303 मामलों के साथ फ्रांस चौथे और एक लाख 32 हजार 210 मामलों के साथ जर्मनी पांचवें नंबर पर है.

यह भी पढ़ें :-

श्रिया सरन ने सुनाई आपबीती, पति में COVID-19 के लक्ष्ण दिखने पर हॉस्पिटल ने भेज दिया था घर

Related Articles

Comments are closed.