नई दिल्ली (एजेंसी) : कोराना वायरस Coronavirus (Covid-19) की वजह से दुनियाभर में कोहराम मचा हुआ है. दुनिया के कई बड़े शहरों में इसकी वजह से बंद जैसे हालात हैं. अमेरिका जैसे विकसित देश में कोरोना से 50 लोगों की मौत के बाद इमरजेंसी घोषित कर दी गई है. वैश्विक बाजार पर भी इसका गहरा असर हुआ है. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक, कई अरबपतियों की संपत्ति भी इसकी वजह से घट गई है. यहां हम आपको बता रहे हैं कि पिछले कुछ दिनों में दुनियाभर के अरबपतियों की कुल कितनी संपत्ति घट गई है.
यह भी पढ़ें :-
छत्तीसगढ़ : पुलिस कर्मियों के लिए अच्छी खबर, एसआई और एएसआई की जल्द होगी पदोन्नति
दुनिया के सबसे अमीर शख्स और अमेजन के सीईओ और फाउंडर जेफ बेजोस की कुल संपत्ति 105 अरब डॉलर रह गई है. जेफ बेजोस को $8.14 बिलियन का नुकसान हुआ.
माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स की कुल संपत्ति $98 बिलियन हो गई है. इन्हें $6.98 का घाटा हुआ है.
फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग $59.5 बिलियन के मालिक रह गए हैं. जुकरबर्ग ने $5.89 बिलियन गवाएं हैं.
यह भी पढ़ें :-
मृतकों के परिजनों को मिलेगा 4-4 लाख मुआवजा, कोरोना पर मोदी सरकार का बड़ा ऐलान
गूगल के को-फाउंडर लैरी पेज $4.34 बिलियन के नुकसान के साथ $54.6 बिलियन पर आ गए हैं.
गूगल के सह-संस्थापक सर्गी ब्रिन को भी $4.22 बिलियन का घाटा हुआ है. सर्गी ब्रिन की संपत्ति $53 बिलियन रह गई है.
एशिया के सबसे अमीर आदमी रहे रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी को पछाड़ने वाले अली बाबा के मालिक जैक मा को $1.94 बिलियन का नुकसान हुआ है. उनकी संपत्ति $42.7 बिलियन हो गई है.
यह भी पढ़ें :-
मिलेगा करोड़ों रुपए का निवेश , संकट में फंसी Yes Bank से 18 मार्च को हटेगी रोक
रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी की दौलत $40 बिलियन आंकी गई है. उन्हें $3.35 बिलियन का नुकसान हुआ है.
इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला के मालिक और अरबपति एलन मस्क $2.85 बिलियन घटकर $32.2 बिलियन पर पहुंच गए हैं.
यह भी पढ़ें :-