इस्तांबुल में लैंडिंग के वक्त रनवे से फिसल के विमान 3 टुकड़ों में बटा, 3 की मौत, 179 घायल

नई दिल्ली (एजेंसी). तुर्की की पेगासस एयरलाइंस का एक विमान बुधवार को इस्तांबुल के सबीहा गोकेन एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान रनवे पर फिसल गया। हादसे में विमान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसके तीन टुकड़े हो गए। विमान में सवार कुल 183 लोगों में से 179 लोग घायल हुए हैं। तीन लोगों की अस्पताल में मौत हो गई। इस्तांबुल के स्वास्थ्य मंत्री फारेटिन कोका ने बताया कि घायलों में से तीन लोगों की मौत अस्पताल में हो गई। उन्होंने बताया कि विमान में सवार कुल 183 लोगों में से 179 लोग घायल हुए हैं।

यह भी पढ़ें

नई गाड़ी खरीदने पर हेलमेट फ्री देगी सरकार, परिवहन मंत्री ने दिए निर्देश

इस्तांबुल के गवर्नर अली यरलिकाया ने बताया कि हादसा रनवे के गीले होने कारण हुआ और हादसे में विमान तीन टुकड़ों में टूट गया। इस विमान में यात्रियों और क्रू मेंबर समेत कुल 183 लोग सवार थे। हादसे के बाद विमान में आग लग गई जिसे अग्निशमन दल ने बुझा लिया।

यह भी पढ़ें

जगमोहन डालमिया के बेटे अविषेक डालमिया बने बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष

Related Articles

Comments are closed.