US सीनेट ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को महाभियोग के सभी आरोपों से बरी किया

नई दिल्ली (एजेंसी). अमेरिका (USA) के राष्ट्रपति (President) डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को बड़ी राहत मिली है. अमेरिकी सीनेट ने बुधवार को ट्रंप को महाभियोग के सभी आरोपों से बरी कर दिया है. सीनेट ने सत्ता के दुरुपयोग के आरोप को 52-48 वोट के अंतर से और कांग्रेस की कार्रवाई बाधित करने के आरोप को 53-47 वोट के अंतर से खारिज कर दिया.

यह भी पढ़ें

नई गाड़ी खरीदने पर हेलमेट फ्री देगी सरकार, परिवहन मंत्री ने दिए निर्देश

बता दें कि 100 सदस्यीय सीनेट में रिपब्लिकन पार्टी के पास 53 सीटें है और डेमोक्रेटिक पार्टी के पास 47 सीटें हैं. इससे पहले, रिपब्लिकन पार्टी के बहुमत वाले अमेरिकी सीनेट ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग मुकदमे के लिए नए गवाहों और दस्तावेजों को पेश करने वाले विपक्षी डेमोक्रेट्स के प्रस्ताव को शुक्रवार को मामूली अंतर से खारिज कर दिया था.

यह भी पढ़ें

इस्तांबुल में लैंडिंग के वक्त रनवे से फिसल के विमान 3 टुकड़ों में बटा, 3 की मौत, 179 घायल

ट्रंप पर अपने पद का दुरुपयोग करने और कांग्रेस को बाधा पहुंचाने के आरोप में दिसंबर में महाभियोग की कार्रवाई शुरू की गई थी. डेमोक्रेटिक पार्टी के बहुमत वाले निचले सदन प्रतिनिधि सभा (हाउस ऑफ रिप्रेजेन्टेटिव) ने ट्रंप पर इन आरोपों में महाभियोग चलाया था.

यह भी पढ़ें

छत्तीसगढ़ : जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुनाव के लिए कांग्रेस ने नियुक्त किये पर्यवेक्षक

 

 

Related Articles