नई दिल्ली (एजेंसी). कजाकिस्तान के अल्माटी में एक बड़ा विमान हादसा हुआ है. यहां एक विमान उड़ान भरने के थोड़ी देर बाद ही दो मंजिला इमारत से टकरा गया. जिसके कारण विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस विमान में कुल 100 लोग सवार थे. इस हादसे में 14 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 35 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हैं.
यह भी पढ़ें :
ओडिशा में कांग्रेस नेता का विवादित बयान ‘पेट्रोल-डीजल तैयार रखो, ऑर्डर मिलते ही फूंक देना
क्रैश साइट पर आपातकालीन सेवाओं को भेज दिया गया है. इस विमान में 95 यात्री और 5 क्रू मेंबर सवार थे. विमान बेक एयर कंपनी का था. अधिकारियों का कहना है कि इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 9 लोग घायल हैं. इसमें 6 बच्चे भी शामिल है. एयरपोर्ट के काफी करीब ही प्लैन क्रैश हुआ.
यह भी पढ़ें :
छत्तीसगढ़ : आदिवासी नृत्य महोत्सव का शुभारंभ, राहुल गांधी और भूपेश ने भी किया नृत्य, देखें विडियो
जानकारी के मुताबिक घटना के वक्त प्लेन काफी नीचे उड़ रहा था. जिसके कारण प्लेन दो मंजिला इमारत से टकरा गया और क्रैश हो गया. इस हादसे के कारण प्लेन के परखच्चे उड़ गए. हादसा लोकल टाइम के मुताबिक सुबह 7.22 बजे पर हुआ. वहीं इस हादसे के कारण कई लोकल नागरिक भी घायल हो गए.अधिकारियों का कहना है कि प्लेश क्रैश की जांच की जाएगी. इसके लिए एक स्पेशल कमिशन गठित किया जाएगा. इसके तहत क्रैश के कारणों का पता लगाया जाएगा.
यह भी पढ़ें :