रावलपिंडी में सेना का विमान रिहायशी इलाके में क्रैश, 5 क्रू मेंबर और 12 नागरिकों की मौत

रावपिंडी (एजेंसी)। पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के पास रावलपिंडी में बड़ा हादसा हुआ है। यहां सेना का एक छोटा विमान रिहाशी इलाके में क्रैश हो गया जिसमें 17 लोगों के मारे जाने की खबर है। बचाव दल के प्रवक्ता फारुख बट ने बताया, “रिहाशी इलाके में सेना का एक छोटा विमान क्रैश हो गया। अब तक 17 शवों को निकाला गया है जिसमें 12 आम नागरिक हैं जबकि पांच विमान के क्रू मेंबर हैं।”

पाकिस्तानी सेना का यह विमान सेना के मुख्यालय के पास स्थित एक रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हुआ। मौके पर मौजूद एक संवाददाता ने कहा कि मलबे एवं तबाह हुए घरों से अब भी धुंआ उठ रहा है जबकि विमान के टुकड़े पास की छत पर पड़े नजर आ रहे हैं।

सैन्य अधिकारियों ने घटनास्थल की घेराबंदी कर दी है जबकि स्थानीय निवासियों की भीड़ पास ही खड़ी है और उनमें से कुछ के आंसू नहीं थम रहे हैं। विमानन सुरक्षा मामले में पाकिस्तान का रिकॉर्ड बहुत अच्छा नहीं रहा है जहां पिछले कुछ सालों में विमानों एवं हेलीकॉप्टरों के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबरें अकसर सुनने को मिली हैं।

Related Articles