दुबई (एजेंसी). संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के बीच ऑनलाइन शादी (Online Marriage) सेवा शुरू की गई है. इसके तहत जोड़े ऑनलाइन निकाह कर पाएंगे. साथ ही अन्य कागजी काम भी ऑनलाइन ही होगा.
यह भी पढ़ें :-
6 महीने के बेटे के साथ घर में इस तरह खुद को फिट रख रही हैं एमी जैक्सन
यूएई में कोरोना वायरस महामारी को फैलने से रोकने के लिए कड़े उपाय लागू है. इस बीमारी ने दुनिया भर में एक लाख से ज्यादा लोगों की जान ले ली है. यूएई की सरकारी समचार एजेंसी डब्ल्यूएएम के मुताबिक न्याय मंत्रालय ने रविवार को कहा कि शादी के लिए कागजी काम करना और मंजूरी लेना भी ऑनलाइन होगा.
यह भी पढ़ें :-
दुनियाभर में अबतक एक लाख 14 हजार की मौत, जानें अमेरिका-इटली समेत बाकी देशों का आंकड़ा
जिसके बाद नागरिक और निवासी काजी के साथ वीडियो लिंक से निकाह के लिए एक तारीख का चयन करेंगे. इस प्रक्रिया में काजी, जोड़े और गवाहों की पहचान की पुष्टि करेगा और फिर वैधीकरण के लिए एक विशेष अदालत को शादी का प्रमाण पत्र भेज देगा. जोड़े को एसएमएस के जरिए शादी के प्रमाण पत्र की पुष्टि प्राप्त होगी. इससे पहले दुबई ने बुधावर को अगले आदेश तक सभी शादियों और तलाकों पर रोक लगा दी थी. यूएई में कोरोना वायरस के 3,700 मामले हैं और 20 लोगों की मौत हुई है.
यह भी पढ़ें :-