अमेरिकी रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, आतंकी संगठनों पर पाकिस्तान की कोई कार्रवाई नहीं, नेपाल बना हिज्बुल का नया अड्डा

नई दिल्ली (एजेंसी). आतंक को पनाह देने वाले पड़ोसी देश पाकिस्तान के झूठ की पोल एक बार फिर खुल गई है. आतंकवाद पर अमेरिका की एक रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि पाकिस्तान ने भारत में हमला करने वाले आतंकी संगठनों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. भारत दुनिया के हर मंच पर कह चुका है कि पाकिस्तान में आतंकी संगठनों को पनाह मिली हुई है.

अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने आतंकवाद को लेकर जो रिपोर्ट जारी की है वो पाकिस्तान की पोल खोल रहा है. रिपोर्ट में साफ साफ कहा गया है कि पाकिस्तान में हमला करने वाले आतंकी संगठनों पर तो पाकिस्तान ने कार्रवाई की, लेकिन जो संगठन हिंदुस्तान में हमला करते हैं उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.

लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकी संगठन आज भी पाकिस्तान में फल-फूल रहे हैं. आज भी पाकिस्तान में आतंकियों को ट्रेनिंग दी जा रही है और उनकी फंडिंग पर भी कोई रोक नहीं लगाई गई है. आज भी मुंबई हमले का गुनहगार हाफिज पाकिस्तान में मौज की जिंदगी जी रहा है.

अमेरिका की रिपोर्ट में एक और बड़ा खुलासा किया गया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में कई हमलों का गुनहगार आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिद्दीन ने नेपाल को अपना अड्डा बना लिया है. हिज्बुल मुजाहिद्दीन के तार पाकिस्तान में मौजूद आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हुए हैं.

Related Articles