वॉशिंगटन (एजेंसी). अमेरिका के पर्ल हार्बर सैन्य बेस में बुधवार दोपहर फायरिंग की गई है. इस हमले में कई लोगों के घायल होने की सूचना है. घायलों में 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है. हमले के दौरान बंदूकधारी ने पर्ल हार्बल नेवल शिपयार्ड को भी आग के हवाले कर दिया है. खबर है कि बंदूकधारी ने हमले को अंजाम देने के बाद आत्महत्या कर ली. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, जिस समय यह घटना हुई, उस वक्त भारतीय वायु सेना के प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया और उनकी टीम वहीं पर मौजूद थी. सभी लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें :
प. बंगाल : विधानसभा पहुंचे राज्यपाल जगदीप धनखड़ को मिला मेन गेट पर ताला
गौरतलब है कि पर्ल हार्बर के ऐतिहासिक सैन्य अड्डे पर एक बंदूकधारी ने गोली चला दी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस घटना में कई लोग घायल हो गए हैं. मौके पर पहुंचे सुरक्षाबलों ने जब बंदूकधारी को पकड़ना चाहा, तो उसने खुद को गोली मार ली. हमले के बाद से पर्ल हार्बर को बंद कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें :
साउथ इंडियन फिल्मकार का शर्मनाक बयान – ‘महिलाएं कंडोम साथ रखें और सहयोग कर हत्या से बचें’
‘हवाई न्यूज’ के मुताबिक, इस घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. पर्ल हार्बर में काम करने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि जब वह कंप्यूटर पर काम कर रहा था, तभी उसे गोली की आवाज सुनाई दी. जब वह भागकर बाहर आया, तो देखा की तीन लोग घायल जमीन पर पड़े थे. उसने बताया बंदूकधारी नौसेना की वर्दी में था और उसने खुद को गोली मार ली.
यह भी पढ़ें :