जानवर भी कोरोना वायरस की चपेट में, न्यूयॉर्क में बाघ संक्रमण का शिकार

न्यूयॉर्क (एजेंसी).  कोरोना वायरस (Covid-19) से अमेरिका में हाहाकार मचा हुआ है। इंसान के साथ ही अब वहां बेजुबान जानवर भी इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं। खबरों के अनुसार ब्रोंक्स चिड़ियाघर के एक बाघ को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। यह दुनिया में जानवर में कोरोना वायरस का संभवत: पहला मामला है।
खबरों के अनुसार आधा दर्जन अन्य शेर और चीते भी संक्रमण की चपेट में आ सकते हैं। हालांकि आम जनता के लिए यह चिड़ियाघर पिछले 16 मार्च से ही बंद कर दिया गया था। चिड़ियाघर के वाइल्ड लाइफ कंजर्वेशन सोसाइटी के मुताबिक चिड़ियाघर के ही किसी कर्मचारी से 4 साल के मलायन प्रजाति के बाघ तक कोरोना का संक्रमण पहुंचा है। अमेरिका के कृषि विभाग के नेशनल वैटनरी सर्विसेज लैबरोटरीज के अनुसार जानवरों में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की यह पहली घटना है।
बाघ का नमूना लेकर उसका परीक्षण किया गया। इसमें वह पॉजिटिव आया। अब 5 अन्य शेर और चीतों का सैंपल लिया गया है जिनमें कोरोना के लक्षण दिख रहे हैं। चिड़ियाघर के अन्य शेरों में भी इस वायरस के लक्षण दिख रहे हैं। चिड़ियाघर की ओर से जारी सूचना के आधार पर शेर की बहन अजुल के अलावा अमूर टाइगर्स और 3 अफ्रीकी शेर को सूखी खांसी थी। उम्मीद है कि ये जल्दी ही ठीक हो जाएंगे। हालांकि राहत वाली बात यह है कि अन्य जानवरों में इसके लक्षण नजर नहीं आए हैं।
यह भी पढ़ें :-

रिपोर्टरों और एंकरों को मिल रही है धमकियां, NBA ने की कार्रवाई की मांग

Related Articles