दिल्ली : कोरोना के चार हॉटस्पॉट, दो पर हर दिन मिल रहे संक्रमित

नई दिल्ली(एजेंसी) कोरोना वायरस के दिल्ली में 4 हॉटस्पॉट हो चुके हैं। यहां एक से ज्यादा संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है। दिलशाद गार्डन, निजामुद्दीन और दिल्ली राज्य कैंसर संस्थान के बाद चौथा हॉटस्पॉट पंजाबी बाग स्थित महाराजा अग्रसेन अस्पताल बन चुका है। यहां पिछले तीन दिन में डॉक्टर सहित 6 कर्मचारी संक्रमित हो चुके हैं। हरियाणा निवासी एक कोरोना पॉजिटिव दम तोड़ चुका है। चार में से तीन हॉटस्पॉट यमुनापार में हैं।  इनमें से दो पर सरकार का लगभग नियंत्रण हो चुका है, लेकिन दिल्ली राज्य कैंसर संस्थान से लगातार पॉजिटिव केस मिल रहे हैं।  दरअसल केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, जहां भी कोरोना संक्रमित मरीज मिलता है, उसे हॉटस्पॉट मानते हुए निगरानी की जाती है। एक से ज्यादा मरीज मिलने पर हॉटस्पॉट की निगरानी और सख्त हो जाती है। 28 दिन तक यहां स्वास्थ्य विभाग की टीमें निगरानी रखती हैं। साथ ही अब हॉटस्पॉट के तहत आने वाले अन्य नागरिकों को भी कोविड जांच कराने की अनुमति दी जा चुकी है।

यह भी पढ़ें :-

कोरोना वायरस से लड़ने में भी छत्तीसगढ़ अव्वल, अब सार्क देशों से साझा करेंगे अनुभव

यह दिलशाद गार्डन के एल ब्लॉक में है। यूएई से लौटी एक महिला ने पहले अपने भाई, मां और फिर दोनों बेटियों को संक्रमित किया था। इसके बाद महिला ने मौजपुर मोहल्ला क्लीनिक के डॉक्टर को भी संक्रमित कर दिया था। उसके एक पड़ोसी में भी कोरोना मिला। उधर, मोहल्ला क्लीनिक के डॉक्टर के संपर्क में आने से उसकी पत्नी और बेटी भी कोरोना पॉजिटिव हुई थी। इस महिला को स्वास्थ्य विभाग केस नंबर 10 नाम से जानते हैं। विभाग ने महिला के संपर्क में आने वाले 70 लोगों को क्वारंटीन किया था और एल ब्लॉक को सील कर दिया था। फिलहाल यहां स्थिति सामान्य है।

यह भी पढ़ें :-

कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए रेलवे ने बनाया खास टनल, इससे गुजरते ही शरीर होगा किटाणुमुक्त

निजामुद्दीन स्थित मरकज दिल्ली ही नहीं पूरे देश के लिए कोरोना हॉटस्पॉट है। यहां से जाकर 19 राज्यों में पहुंचे 1 हजार से ज्यादा लोग अब तक संक्रमित मिल चुके हैं। दिल्ली में अब तक 320 संक्रमित यहीं से अस्पतालों तक लाए गए हैं। फिलहाल यहां सैनिटाइजेशन आदि का काम चल रहा है। पूरे इलाके में स्वास्थ्य विभाग की चार टीमें निगरानी कर रही हैं।

यह भी पढ़ें :-

BJP के स्थापना दिवस पर नरेंद्र मोदी का कार्यकर्ताओं से पांच आग्रह, पढ़ें क्या हैं

राज्य कैंसर संस्थान जीटीबी अस्पताल से सटा हुआ है। यहां तैनात एक महिला रेजिडेंट डॉक्टर के संक्रमित होने के बाद उसके संपर्क में आए 19 लोगों को क्वारंटीन किया जा चुका है। अस्पताल की ओपीडी को बंद कर सैनिटाइज किया जा रहा है। इसी बीच 19 में से अब तक पांच और नर्स पॉजिटिव आ चुकी हैं, जो महिला डॉक्टर के संपर्क में आई थीं। बाकी कर्मचारियों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है।

यह भी पढ़ें :-

कोरोना वायरस : 4000 के पार हुई मरीजों की संख्या, अबतक 109 लोगों की मौत

पंजाबी बाग स्थित महाराजा अग्रसेन अस्पताल में कोरोना मरीज के संपर्क में आने के बाद एक डॉक्टर संक्रमित हुआ। उसका फिलहाल इसी अस्पताल में उपचार चल रहा है, जबकि मरीज को आरएमएल भेजा जा चुका था। इसके दो दिन बाद हरियाणा निवासी एक मरीज ने कोरोना के चलते दम तोड़ दिया। अब रविवार को अस्पताल के पांच और स्वास्थ्य कर्मचारियों को कोरोना पॉजिटिव घोषित किया गया है।

यह भी पढ़ें :-

रिपोर्टरों और एंकरों को मिल रही है धमकियां, NBA ने की कार्रवाई की मांग

दिल्ली में कुछ और भी हॉटस्पॉट हैं, जहां एक से ज्यादा मरीज मिले हैं या स्वास्थ्य विभाग को इनके मिलने की आशंका है। हालांकि यहां कोरोना परिवार तक ही सीमित मिला है। दिल्ली एम्स का रेजिडेंट डॉक्टर हौजरानी इलाके में रहता है। डॉक्टर का भाई और गर्भवती पत्नी भी संक्रमित हुई थी। पत्नी की प्रसूति एक दिन पहले एम्स के डॉक्टरों ने की है। नवजात फिलहाल स्वस्थ है। स्वास्थ्य विभाग ने इस पूरे क्षेत्र को आइसोलेशन पर रखा है। इसके अलावा, एम्स में ही सफाई कर्मचारी पॉजिटिव मिला। जेजे कॉलोनी, आईपी एक्सटेंशन निवासी एक बुजुर्ग मरीज की कोरोना से मौत हो गई।

यह भी पढ़ें :-

‘रामायण’ को लेकर दूरदर्शन ने ट्विटर पर पूछा ये सवाल तो सोनाक्षी सिन्हा हुईं ट्रोल

Related Articles