WHO ने कहा- निष्पक्ष आवंटन हो , EU ने दवा कंपनी फाइजर को Covid-19 वैक्सीन सप्लाई के लिए दी हरी झंडी

WHO के महानिदेशक ने कहा है कि कोविड-19 का वैक्सिन लोगों के बीच निष्पक्ष रूप से बांटे जाएं. WHO की तरह से यह बयान ऐसे वक्त में आया है जब यूरोपीय संघ ने COVID-19 वैक्सीन की 300 मिलियन खुराकों की आपूर्ति के लिए फाइजर बियॉनटेक को ग्रीन सिग्नल दिया है.

बता दें कि अग्रणी दवा कंपनी फाइजर ने हाल ही में कहा है कि उसके टीका के विश्लेषण से पता चला है कि यह कोविड-19 को रोकने में 90 प्रतिशत तक कारगर हो सकता है.

कंपनी द्वारा सोमवार को की गयी घोषणा का यह मतलब नहीं है कि टीका जल्द आ जाएगा. स्वतंत्र तौर पर डाटा के विश्लेषण से यह अंतरिम निष्कर्ष निकला है.

अध्ययन के तहत अमेरिका और पांच अन्य देशों में करीब 44,000 लोगों को शामिल किया गया. फाइजर के क्लीनिकल डेवलपमेंट के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ बिल ग्रूबेर ने कहा, ‘‘हम नतीजों से काफी उत्साहित हैं.’’ फाइजर और जर्मनी की उसकी सहायक कंपनी बायोएनटेक कोविड-19 से रक्षा के लिए टीका तैयार करने की दौड़ में है.

Related Articles