मानवाधिकारों की रक्षा करना सरकार की जिम्मेदारी : विश्वभूषण हरिचंदन

धरती एवं मानवाधिकार संरक्षण पर आयोजित राष्ट्रीय कार्यशाला में शामिल हुए राज्यपाल

रायपुर (अविरल समाचार). छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने कहा है कि मानवाधिकारों की रक्षा करना सरकार की जिम्मेदारी है। हर जागरूक युवा, नागरिक को मां, माटी और मानवाधिकार की रक्षा के लिए आवाज उठानी चाहिए। इसके लिए संविधान के प्रावधानों को लागू किया जाना चाहिए। अगर कोई आदिवासियों को उनकी जमीन से बेदखल करता है, तो यह मानवाधिकार का उल्लंघन है।

यह भी पढ़ें :

आज का राशिफल (Horoscope Today) : मिथुन, सिंह, वृश्चिक राशि वालों को समृद्धि और सफलता, मेष, वृषभ, तुला राशि के जातकों को शारीरिक कष्ट, मनमुटाव

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने भुवनेश्वर के जयदेव भवन में गत दिवस आयोजित मिट्टी, मां और मानवाधिकार विषय पर आयोजित राष्ट्रीय कार्यशाला में कहा कि आदिवासियों को अपना अधिकार और मानवाधिकार को जानना चाहिए। वे आज भी कई सरकारी सुविधाओं से वंचित हैं। उनके अधिकारों को कम नहीं आंका जाना चाहिए। राज्यपाल ने कहा कि  कमजोर, पीड़ित, उत्पीड़ित वर्ग के लोग भी अपने मानवाधिकारों से वंचित हैं। प्रत्येक व्यक्ति का मानवाधिकार होता है। यह हर व्यक्ति को मिलना चाहिए। राज्यपाल ने सभी से आह्वान किया कि वे  कमजोर लोगों को उनके मानवाधिकारों का एहसास कराने के लिए लड़ने में मदद करें।

यह भी पढ़ें :

Rohit Sharma T20 अंतरराष्ट्रीय को कह सकते हैं अलविदा ? पढ़ें पूरी खबर

कार्यशाला में उड़ीसा राज्य पुलिस के अधिकारियों सहित विश्व मानवाधिकार संरक्षण संगठन के अध्यक्ष एवं अन्य अतिथि शामिल हुए और मानव सुरक्षा पर अपने विचार रखे।  विभिन्न राज्यों एवं जिलों से आये संगठन के सभी सदस्य एवं अन्य राज्यों के प्रमुख लोग भी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें :

Jio फोन के ग्राहकों के लिए लाँच किया सस्ता पैक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *