कांग्रेस के पास अगर कोई वोटर बचा है तो मुस्लिम आबादी : औवेसी

हैदराबाद (एजेंसी). कांग्रेस (Congress)  के पास आज अगर कोई वोटर बचा है तो मुस्लिम (Muslim) आबादी बची है इसलिए जब AIMIM पार्टी अल्पसंख्यकों के अधिकारों की बात करती है तो कांग्रेस पार्टी हमसे परेशान होती है… यह बात आज तेलंगाना के हैदराबाद में AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन औवेसी ने कही.

यह भी पढ़ें :

आज का राशिफल : जाने किस राशि के लोगों को हैं चोट लगने की संभावना और किन राशि वालों को हो सकता हैं लाभ

समाचार एजेंसी ANI के अनुसार औवेसी ने कहा कि हम नहीं गए तो राहुल गांधी (Rahul Gandhi)) अमेठी हार गए, जाते तो क्या होता? वे अपने बाबा, दादा की सीट, अपने वालिद की सीट नहीं बचा पाए स्मृति इरानी ने उन्हें हरा दिया. राहुल गांधी वायनाड में इसलिए जीते क्योंकि वहां पर उन्हें 35 प्रतिशत मुस्लिम वोट मिला.

यह भी पढ़ें :

कंतकाबी के लेखन और कविता में स्वतंत्रता संग्राम की झलक : राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन

AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन औवेसी ने आगे कहा कि हम जब भी मुस्लिमों के अधिकार की बात करते है तो कांग्रेस को तकलीफ होती है. असल भारत के सियासत की हकीकत ये है की कांग्रेस पार्टी के पास यदि कोई वोटर बचे है तो वो मुस्लिम है. इसीलिए कांग्रेस नहीं चाहती की AIMIM पार्टी एक लीडरशिप की जो बात कर रही है अल्पसंख्यकों के उत्थान की बात कर रही है उससे वो परेशान होते हैं.

यह भी पढ़ें :

एक पूर्व मंत्री को हुई सजा, पढ़ें कौन है मंत्री और क्यों हुई सजा

Related Articles