ICC बदल सकता है टी20 विश्वकप का फॉर्मेट, खेल सकेंगी 16 की जगह 20 टीमें

नई दिल्ली (एजेंसी). अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) 2023-31 के दौरान T-20 वर्ल्ड कप में टीमों की संख्या 16 से बढ़ाकर 20 करने पर विचार कर सकती है. एक मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया गया. ‘टेलीग्राफ.को.यूके’ के अनुसार खेल के दायरे को बढ़ाने के लिए टी-20 प्रारूप को सर्वश्रेष्ठ तरीका मानने वाला आईसीसी इस विकल्प पर विचार कर रही है, जिससे क्रिकेट, फुटबॉल और बास्केटबॉल जैसे लोकप्रिय खेलों की बराबरी का प्रयास कर सके.

यह भी पढ़ें :

मकर संक्रांति 15 को, तिथि बदलना हैं खगोलीय घटना

खबरों के अनुसार इस मुद्दे पर विचार 2023-31 के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कैलेंडर को लेकर होने वाली विस्तृत चर्चा का हिस्सा है. इस सत्र का पहला टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में होगा. आईसीसी ने वैश्विक मीडिया अधिकार बाजार में उतरने से पहले प्रत्येक वर्ष एक वैश्विक प्रतियोगिता के आयोजन का प्रस्ताव रखा है और विश्व कप में टीमों की अधिक संख्या से दर्शकों की संख्या में भी इजाफा होगा.

यह भी पढ़ें :

मध्यप्रदेश के बाद छत्तीसगढ़ में फिल्मों को लेकर सियासत, भूपेश ने देखी ‘छपाक’, रमन देखंगे ‘तानाजी’

बड़े टूर्नामेंट का मतलब है कि अमेरिका के इसमें प्रतिनिधित्व की संभावना बढ़ेगी. आईसीसी अमेरिका को बड़े बाजार के रूप में देखता है और यहां खेल को बढ़ावा देने के लिए उसने हाल में कई प्रयास किए हैं. कनाडा, जर्मनी, नेपाल और नाईजीरिया की टीम को भी इसमें खेलने का अवसर मिल सकता है.

यह भी पढ़ें :

दुर्ग : महापौर धीरज बाकलीवाल ने की एमआईसी की घोषणा, मदन जैन और नारायणी को स्थान नहीं

Related Articles