Coronavirus : चीन में अब तक 17 लोगों की मौत, वुहान शहर में सभी पब्लिक ट्रासंपोर्ट बंद

नई दिल्ली (एजेंसी). कोरोना वायरस (Coronavirus) से 17 लोगों की मौत के बाद चीन में हाहाकार मच गया है. वुहान शहर में पब्लिक ट्रांसपोर्ट को फिलहाल सस्पेंड कर दिया गया है. लोगों को कहा गया है कि अगर बहुत ज्यादा जरूरी न हो तो वो शहर न छोड़ें. वुहान में एक करोड़ से ज़्यादा लोग रहते हैं. स्थानीय लोगों से भी मास्क पहनने को कहा गया है.

सरकारी अधिकारियों ने आदेश जारी करते हुए वुहान से जाने वाली सारे फ्लाइट, बसें और ट्रेन की सर्विस पर रोक लगा दी है. एक हफ्ते के अंदर चीन से लाखों लोग नया साल मनाने के लिए बाहर जाने की तैयारी में है. ऐसे में शहर में हर तरफ अफरा-तफरी का माहौल है. चीन के वुहान शहर में सार्स जैसे संक्रमण से जुड़े सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. एक करोड़ से अधिक की आबादी वाला वुहान एक प्रमुख परिवहन केंद्र है. लिहाज़ा लोग अपने घरों में रहने को मजबूर हैं.

चीन में सिवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम (सार्स) जैसे नए विषाणु की चपेट में आने से अब तक 17 लोगों की मौत हो गई है और देश में इसके करीब 571 मामले सामने आ चुके हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा विएना में बुधवार को हुई आपातकालीन बैठक गुरुवार को भी होगी. इसमें इस संक्रमण को अंतरराष्ट्रीय चिंता वाली जन स्वास्थ्य आपदा घोषित करने पर विचार किया जा रहा है, जैसा कि स्वाइन फ्लू और इबोला के समय किया था. डब्ल्यूएचओ के प्रमुख टेड्रोस एडनॉम गेबेरियस ने कहा कि चीन इसे रोकने के लिए बेहद बड़े कदम उठा रहा है ताकि इस विषाणु को दुनियाभर में फैलने से रोका जा सके.

Related Articles