Article 370: इस्लामाबाद में लगे भारत के समर्थन में बैनर, जांच में जुटी पाकिस्तानी पुलिस

इस्लामाबाद (एजेंसी)। पाकिस्तान की राजधानी के विभिन्न हिस्सों में मंगलवार को कई भारत समर्थक बैनर दिखाई दिए जिन्हें लेकर पाकिस्तान पुलिस परेशान है। सोमवार को भारत सरकार ने जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को खत्म कर दिया और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों – जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में विभाजित कर दिया, जिससे संबंधित संकल्प को संसद ने भी पारित कर दिया।

बैनरों पर शिवसेना नेता संजय राउत के संदेश लिखे हुए थे, जिन्हें हटाने के बाद पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया। बैनर के शीर्ष पर लिखा था, महा भारत एक कदम आगे।

बैनरों पर लिखा था, “आज जम्मू-कश्मीर लिया है, कल बलूचिस्तान, पीओके लेंगे। मुझे विश्वास है कि देश के प्रधानमंत्री अखंड हिन्दुस्तान का सपना पूरा करेंगे।”

ये पोस्टर लगने के बाद पाकिस्तानी पुलिस ने कई जगह छापे मारे और तीन लोगों को हिरासत में भी लिया। पुलिस के अनुसार ये पोस्टर काफी इलाकों में लगाए गए जिसके बाद पुलिस ने उन पोस्टरों को उतारना शुरू कर दिया है। स्थानीय पत्रकारों द्वारा जब इस घटना की तस्वारें ली जा रही थी तो उन्हें पुलिस द्वारा रोक लिया गया। जिन इलाकों में इन पोस्टरों को लगाया गया है वहां से पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटेलिजेंस ब्यूरो और आईएसआई के मुख्यालय बहुत दूर नहीं है।

Related Articles