BCCI ने राहुल द्रविड़ को भेजा हितों में टकराव का नोटिस, गांगुली ने कहा – भगवान बचाए भारतीय क्रिकेट को

नई दिल्ली (एजेंसी)। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने बुधवार को राहुल द्रविड़ को हितों के टकराव मामले में नोटिस जारी होने के बाद अपनी नाराजगी जाहिर की है। सौैरव के अलावा हरभजन सिंह ने भी कहा कि ऐसे महान खिलाड़ियों को नोटिस भेजना उनका अपमान करना है। मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एमपीसीए) के सदस्य संजय गुप्ता के आरोप लगाने के बाद बीसीसीआई के एथिक्स ऑफिसर रिटायर्ड जस्टिस डीके जैन ने द्रविड़ के लिए नोटिस जारी किया है।

गुप्ता की शिकायत के मुताबिक द्रविड़ पर हितों के टकराव का आरोप है कि, वह मौजूदा एनसीए निदेशक के साथ-साथ इंडिया सीमेंट्स ग्रुप के उपाध्यक्ष भी हैं। जो इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल की फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपरकिंग्स की मालिक है। गुप्ता ने इससे पहले वीवीएस लक्ष्मण और सचिन तेंदुलकर के खिलाफ भी हितों के टकराव के मामले की शिकायत दर्ज कराई थी।

अब राहुल द्रविड़ को हितों के टकराव मामले में संजय गुप्ता ने घसीटा है। जिस पर पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर की। गांगुली ने अपने आक्रमक तेवर लिखा, “भारतीय क्रिकेट में नया फैशन, हितों का टकराव। खबर में रहने का बेहतर तरीका है। भगवान भारतीय क्रिकेट की मदद करे। द्रविड़ को बीसीसीआई एथिक्स ऑफिसर से हितों के टकराव का नोटिस मिला।

रंजीत सियाल, अभिजीत मुखर्जी और बासवती संतुआ ने पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के खिलाफ हितों के टकराव मामले की शिकायत दर्ज कराई थी। गांगुली पर क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष होने के साथ-साथ आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के मेंटर होने का आरोप लगाया था। गांगुली ने बीसीसीआई लोकपाल को अपना जवाब देते हुए साफ किया था कि वह किसी प्रकार का हितों का टकराव नहीं है।

द्रविड़ को दो सप्ताह के अंदर अपना जबाब देना है। बीसीसीआई के सूत्र ने एएनआई से कहा कि, ‘बीसीसीआई एथिक्स ऑफिसर जस्टिस डीके जैन ने एक शिकायत हासिल करने के बाद पिछले सप्ताह राहुल द्रविड़ को नोटिस भेजा है। उन्हें हितों के टकराव मामले में दो सप्ताह में अपना जवाब दाखिल करना है।’

Related Articles