अनुच्छेद 370 की बौखलाहट में युद्ध की धमकी देने के बाद पाकिस्तान ने किया ‘गज़नवी’ मिसाइल का परीक्षण

नई दिल्ली (एजेंसी)। जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के भारत सरकार के ऐतिहासिक फैसले के बाद से ही पाकिस्तान युद्ध की गीदड़भभकी दे रहा है। अब उसने बैलिस्टिक मिसाइल गजनवी का परीक्षण किया है। इसको लेकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने देश को बधाई भी दी है। इसके साथ ही पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने भी बधाई दी है।

इस मिसायल की रेंज 290 से 320 किलोमीटर बताई जा रही है। इस मिसाइल का इस्तेमाल हवाई नहीं, बल्कि सतह से सतह के लिए होगा। साथ ही खबरों की मानें तो यह मिसाइल 700 किलोग्राम विस्फोटक ले जाने में सक्षम है। पाकिस्तान के पास पहले से ही सतह से सतह से सतह पर 290 से 320 किलोमीटर तक की दूरी तक मार करने में सक्षम गजनवी या हत्फ-3 मिसाइल है। यह मिसाइल 700 किलोग्राम विस्फोटक ले जाने में सक्षम है। ऐसे में पाकिस्तान का फिर से 300 किलोमीटर रेंज की ही गजनवी मिसाइल का परीक्षण करना दुनिया को तनाव का संदेश देने की कोशिश मात्र मानी जा रही है।

बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच समझौते के अनुसार किसी भी परीक्षण की सूचना कम से कम तीन दिन पूर्व देनी होती है। पाकिस्तान की ओर से इसकी सूचना पहले ही भारत को दी जा चुकी है। पाकिस्तान ने इसकी सूचना 26 अगस्त को भारतीय अधिकारियों से साझा कर दी थी।

Related Articles