एयर इंडिया ने प्लास्टिक के इस्तेमाल पर लगाया प्रतिबंध, अक्तूबर से लागू होंगे नए नियम

नई दिल्ली (एजेंसी)। गुरुवार को एयर इंडिया के चेयरमैन अश्विनी लोहानी ने कहा कि उनकी कंपनी दो अक्तूबर से एयरलाइन में प्लास्टिक के उपयोग पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने जा रहे है। वहीं ईंधन की सप्लाई रोकने पर भी लोहानी ने बयान दिया है। उनका कहना है कि इसका समाधान जल्द ही होगा।

बता दें कि एयर इंडिया पर तीन तेल कंपनियों का 4500 करोड़ रुपये से अधिक का बकाया है, जिसे हवाई कंपनी ने पिछले सात महीने से नहीं चुकाया है। तीनों तेल कंपनियों ने देश के छह हवाई अड्डों पर ईंधन की सप्लाई रोक दी थी। पहले इस संदर्भ में एयर इंडिया के चेयरमैन ने कहा है कि फंड्स में कमी की वजह से कंपनी को तेल की सप्लाई रोकी गई है। लेकिन इससे कंपनी की सेवाएं प्रभावित नहीं हुई हैं।

पाकिस्तान द्वारा कराची हवाई क्षेत्र को 31 अगस्त तक आंशिक रूप से बंद करने के फैसले पर अश्विनी लोहानी ने कहा है कि पहले जब पाकिस्तान की ओर से ऐसा कया गया था, तब कंपनी को रोजाना चार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। हालांकि, लोहानी ने मौजूदा हालात पर टिप्पणी करने से इनकार किया है। लेकिन इसी महीने एयर इंडिया ने कहा था कि इससे कंपनी को कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

Related Articles