नई दिल्ली(एजेंसी): देश में जानलेवा कोरोना वायरस के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर राष्ट्र को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी का संबोधन आज शाम 6 बजे होगा. हालांकि देश के नाम संबोधन में पीएम मोदी किस बात पर चर्चा करेंगे, इसको लेकर कोई जानकारी नहीं आई है. लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि पीएम मोदी किसान कानून, कोरोना वैक्सीन और चीन सीमा विवाद को लेकर बोल सकते हैं.
किसान कानून- हाल ही में मोदी सरकार द्वारा लाए गए नए कृषि कानून पर इन दिनों कोहराम मचा हुआ है. कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी पार्टियां इसे किसान विरोधी बता रही हैं. वहीं, बीजेपी लगातार दावा कर रही है कि नया कानून किसानों के हित में है. कुछ दिन पहले खुद पीएम मोदी ने कहा था कि कृषि कानूनों को लेकर विपक्ष किसानों को गुमराह कर रहा है. पीएम मोदी इस मुद्दे पर बोल सकते हैं.
CAA- नागरिकता संसोधन कानून (सीएए) अब एक बार फिर चर्चा में है. कल पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण सीएए को लागू करने में देरी हुई, लेकिन अब जल्द ही यह कानून लागू किया जाएगा. सीएए को लेकर आज पीएम मोदी अपनी बात जनता के सामने रख सकते हैं.
बेटियों की शादी की उम्र- हाल ही में पीएम मोदी ने कहा था कि देश में बेटियों की शादी की सही उम्र तय करने को लेकर सरकार जल्द ही फैसला करेगी. सरकार को बस संबंधित समिति की आखिरी रिपोर्ट का इंतजार है. मैं आपको भरोसा देता हूं कि जैसे ही समिति अपनी रिपोर्ट देती है, सरकार तुरंत इसपर काम करेगी. पीएम आज इसपर भी कोई एलान कर सकते हैं.
आर्थिक पैकेज का एलान- देश में जानलेवा कोरोना वायरस को लेकर मार्च में देशभर में लॉकडाउन लागू किया गया था. इसके बाद 12 मई को पीएम मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में 20 लाख करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज का एलान किया था. पीएम मोदी आज फिर किसी आर्थिक पैकेज का एलान कर सकते हैं.
कोरोना वैक्सीन- देश में आज कोरोना वायरस के करीब 47 हजार नए मामले सामने आए हैं. हालांकि कोरोना के नए मामलों की संख्या अब घट रही है. लेकिन अभी भी सबको कोरोना वैक्सीन आने का इंतजार है. पीएम मोदी ने कहा था कि हम रोजाना के मामलों की संख्या और केस की वृद्धि दर में गिरावट देख रहे हैं. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि भारत लॉकडाउन अपनाने वाले पहले देशों में से एक था. वहीं कोरोना वैक्सीन को लेकर उन्होंने कहा कि हमारा देश इस दिशा में फ्रंट पर है. पीएम कोरोना वैक्सीन को लेकर भी कुछ एलान कर सकते हैं.
त्योहारों के बीच और ज्यादा एहतियात बरतने की सलाह- देश में अब नवरात्र, दुर्गा पूजा और रामलीला का आयोजन हो रहा है. इसके बाद दशहरा, करवाचौथ और दिवाली जैसे त्योहार हैं. ऐसे में त्योहारी सीज़न को देखते हुए पीएम मोदी देश को कोरोना के बीच एहतियात बरतने की सलाह भी दे सकते हैं.
भारत-चीन सीमा विवाद: पिछले कई महीनों से भारत का पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर सीमा विवाद चल रहा है. सीमा विवाद पर भारत और चीन सेना के अधिकारी कई बार बैठक कर चुके हैं, लेकिन बातचीत बेनतीजा रही. अबतक इस मामले का कोई ठोस समाधान नहीं निकल पाया है.
अन्न योजना का विस्तार- इसी साल 30 जून को पीएम मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को नवंबर के अंत तक बढ़ा दिया था. सरकार ने दावा किया था कि इस योजना के तहत 80 करोड़ लोगों को पांच और महीने तक मुफ्त राशन मिलेगा. पीएम मोदी आज एकबार फिर इस योजना का विस्तार कर सकते हैं.