कोरोना वायरस : देश में पिछले 24 घंटों में सामने आए 10667 नए मामले, पिछले एक दिन में हुई 380 लोगों की मौत

नई दिल्ली(एजेंसी): देश में जानलेवा कोरोना वायरस के मामले दिन पर दिन रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच रहे हैं. पिछले 24 घंटों के अंदर देश में 10 हजार 667 नए मामले सामने आए हैं. वहीं पिछले एक दिन में 380 लोगों की मौत हुई है. इसी के साथ देश में मरने वालों का आंकड़ा 9 हजार 900 पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अबतक तीन लाख 43 हजार 91 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं एक लाख 80 हजार 13 लोग ठीक भी हुए हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में स्वस्थ होने की दर बढ़कर 51.08 प्रतिशत हो गई है यानी आधे से अधिक संक्रमण के मामलों में मरीज स्वस्थ हो गए हैं. बता दें कि कई अन्य राज्यों ने भी अपने यहां नमूनों के परीक्षण ढांचे और कोविड-19 मरीजों के लिए बिस्तरों की संख्या बढ़ाने की घोषणा की है.

अमेरिका, ब्राजील और रूस के बाद भारत कोरोना वायरस संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में चौथे स्थान पर है. वहीं भारत संक्रमण से मौत के मामले में नौवां देश है जबकि मरीजों के स्वस्थ होने के मामले में भारत का दुनिया में छठा स्थान है. दिसंबर में चीन में सामने आए कोरोना वायरस ने अब तक दुनियाभर में करीब 80 लाख लोगों को अपनी चपेट में लिया है जबकि 4.34 लाख लोग इस घातक वायरस से जान गंवा चुके हैं. अब तक करीब 38 लाख मरीज स्वस्थ हुए हैं.

Related Articles