सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी से दुखी विवेक ओबेरॉय ने साधा निशाना, बॉलीवुड को बताया ज़िम्मेदार

नई दिल्ली(एजेंसी): सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद से बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक नई बहस छिड़ गई है. एक दिन पहले कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए सुशांत सिंह राजपूत की मौत जिम्मेदार बॉलीवुड को बताया. उन्होंने इसे आत्महत्या नहीं, हत्या बताया और बॉलीवुड स्टार्स और मेकर्स पर सवाल उठाए. वहीं, सुशांत सिंह राजपूत के अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद विवेक ओबेरॉय ने दुख जताया है और बॉलीवुड पर सवाल उठाएं हैं.

विवेक ओबेरॉय ने लिखा, ‘आज सुशांत के अंतिम संस्कार में शामिल होते हुए बहुत दुख हो रहा था. मैं सच में ये दुआ करता हूं कि काश मैं उसके साथ अपना पर्सनल एक्सपीरियंस साझा कर पाता और उसके दर्द को कम करने में उसकी मदद कर पाता. इस दर्द का मेरा अपना सफर रहा है, ये बहुत दुखभरा और बहुत अकेलापन हो सकता है. लेकिन मौत कभी भी उन सवालों का जवाब नहीं हो सकती है, आत्महत्या कभी कोई हल नहीं हो सकती है.’

विवेक ने आगे लिखा, ‘काश वह अपने परिवार, अपने दोस्तों और उन फैन्स के बारे में सोचना बंद कर देते जो आज इस बड़े नुकसान को महसूस कर रहे हैं . उसने एहसास किया होता कि लोग उसकी कितनी परवाह करते हैं. आज जब मैंने उनके पिता को देखा उनकी चिता को अग्नि देते हुए, तो उनकी आंखों में जो दर्द था वो बर्दाश्त के बाहर था. जब मैंने उनकी बहन को रोते देखा और उन्हें वापस आ जाने के लिए कहते देखा तो मैं बता नहीं सकता कि मेरे मन की गहराई में कैसा महसूस हुआ था.’

विवेक ने बॉलीवुड इंडस्ट्री पर भी निशाना साधा. उन्होंने आगेल लिखा, ‘उम्मीद करता हूं कि हमारी इंडस्ट्री जो खुद को एक परिवार कहती है खुद का गंभीर रूप से निरीक्षण करेगी, हमें बेहतर बनने के लिए बदलने की जरूरत है, हमें एक दूसरे की बुराइयां करने से ज्यादा एक दूसरे की मदद करने की जरूरत है. इगो के बारे में कम सोचते हुए प्रतिभाशाली और काबिल लोगों की तरफ ध्यान देने की जरूरत है.’

Related Articles