कांग्रेसी CMs की बैठक में सोनिया ने लॉकडाउन पर उठाए सवाल, पूछा- क्या मापदंड इस्तेमाल कर रही है सरकार?

नई दिल्ली(एजेंसी): देश में कोरोना वायरस संकट के बीच आज कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी ने कांग्रेस मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की. इस बैठक में सोनिया गांधी ने देश में जारी लॉकडाउन पर सवाल खड़े किए और कहा कि लॉकडाउन कितना लंबा चलने वाला है, इसका फैसला करने के लिए भारत सरकार क्या मापदंड इस्तेमाल कर रही है? सोनिया ने कहा है कि 17 मई के बाद क्या और कैसे होगा? इसको लेकर भी सरकार के पास कोई योजना नहीं है.

बैठक में सोनिया गांधी ने कहा, ‘’सरकार बताए कि लॉकडाउन कब तक जारी रहेगा? 17 मई के बाद क्या होगा और कैसे? सरकार किस आधार पर तय कर रही है कि लॉकडाउन कब तक जारी रहेगा?’’ सोनिया गांधी ने किसानों खास तौर पर हरियाणा और पंजाब के किसानों को धन्यवाद दिया, जिन्होंने मुश्किल वक्त में गेंहू की बंपर फसल की पैदावार की.

बैठक में कांग्रेस के मुख्यमत्रियों ने आरोप लगाया है कि बिना राज्य सरकार से बात किए केंद्र सरकार जोन तय कर रही है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जब तक केंद्र आर्थिक पैकेज नहीं देता राज्य सरकार कैसे करेगी? हमनें 10 हजार करोड़ के राजस्व का नुकसान हुआ है.

बता दें कि देश में करीब आधा दर्जन राज्य ऐसे हैं, जहां पर कांग्रेस या तो सत्ता में है या फिर सरकार में भागीदार है. इनमें पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़, पुड्डुचेरी, महाराष्ट्र, झारखंड जैसे राज्य शामिल हैं. इन सभी राज्यों में कोरोना वायरस का असर दिख रहा है.

बीते कुछ दिनों में सोनिया गांधी कोरोना वायरस से जुड़े मामलों को लेकर एक्टिव नज़र आई हैं. सोमवार को ही सोनिया गांधी ने घर लौट रहे मजदूरों के लिए ट्रेन टिकट के खर्च देने का ऐलान किया था. सोनिया गांधी के ऐलान के बाद कांग्रेस पार्टी का हर बड़ा नेता सरकार पर हमलावर हुआ. इससे पहले सोनिया गांधी की अगुवाई में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक हुई थी, जिसमें मौजूदा हालात पर चर्चा हुई थी.

Related Articles