अखिल भारत गुजराती समाज राष्ट्रिय कार्यकारणी
समाज से लेने के बदले देने की भावना जगाना होगा : कौशिक भाई कट्टा

रायपुर (अविरल समाचार). वर्तमान में हर किसी के मन में एक बात घर कर गई हैं की हमे समाज से क्या मिला. जो हम समाज के लिए करें ? इस धारणा को बदलना होगा. हमें समाज से कुछ लेने के बदले कुछ देने की भावना जगानी होगी. गुजराती समाज को इस दिशा में पहल करनी चाहिए. उक्ताशय के विचार अखिल भारत गुजरती समाज के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष कौशिक भाई कट्टा ने समाज की राष्ट्रिय कार्यकारणी की बैठक में व्यक्त किये.
यह भी पढ़ें :
हिंदुत्व की भठ्ठी, संघ की आँच में जूदेव जी के हाथों आकार पाया कुंदन हैं विष्णुदेव
अखिल भारत गुजराती समाज की राष्टीय कार्यकारिणी की भोपाल मे आयोजित बैठक में उन्होंने कहा कि युवाओ में बढ़ती वैवाहिक समस्याओं को दूर करने हेतु गुजराती समाज में ही मनपसंद जीवनसाथी चुनने के अधिक विकल्प उपलब्ध कराने हेतु सकल गुजराती समाज को एक मंच पर आना ही होगा व इसके लिए विभिन्न घटकों का एक परिचय सम्मेलन करना श्रेष्ठ विकल्प है. इसके लिए उन्होंने प्रस्ताव दिया कि यह कार्यक्रम वर्तमान में सम्पूर्ण भारत में अलग अलग समय व स्थान में आयोजित किये जाने की आवश्यकता है.
यह भी पढ़ें :
छत्तीसगढ़ सकल गुजराती समाज ने मनाई राधाअष्टमी
उन्होंने कहा कि समाज और राष्ट्र के विकास में उल्लेखनीय योगदान प्रदान करने वाले सामाजिक बंधुओं का राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान हो जिससे उनके द्वारा किए गए कार्यो एवं समर्पण को पूरे देश में पहुचाना चाहिए , जिसे देखकर अन्य लोग भी प्रेरित हो सके एव समाज के लिए कुछ कर गुजरने का भाव जागृत हो. इसके साथ ही उन्होंने छत्तीसगढ़ में समिति द्वारा किये जा रहे कार्यों की भी जानकारी प्रदान की.
छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष कौशिक भाई कट्टा जी के प्रस्ताव व विचारों का सभी ने करतल धवनी से स्वागत कर सहमती प्रदान की.बैठक में प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ से कमलेश भाई नथवाणी, अशोक भाई पटेल, हिम्मत भाई पटेल, प्रशांत भाई ठक्कर प्रफुल भाई दीक्षित, विपिन भाई सेठ शामिल हुए.
यह भी पढ़ें :
