नई दिल्ली (एजेंसी). कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर दुनिया भर में जारी है. चीन से शुरू होने के बाद दुनिया के कई देशों में लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो रहे हैं. चीन का वुहान शहर कोरोना का केंद्र बना हुआ है. कोरोना से चीन में अब तक 170 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 6000 से ज्यादा लोग संक्रमित हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने दुनिया के सभी देशों की सरकारों से अपील की है कि वे इसे रोकने के लिए तत्काल कार्रवाई करें.
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना वायरस के दुनिया भर में बढ़ते संक्रमण को लेकर बुधवार को एक आपात बैठक बुलाई. बैठक में इस बात पर चर्चा की गई कि क्या कोरोना को लेकर वर्ल्ड हेल्थ इमरजेंसी घोषित की जाय. कोरोना वायरस का कहर चीन से शुरू हुआ था. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक चीन में अब तक इससे 170 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 6000 लोग कोरोना वायरस से प्रभावित हैं. चीन में कोरोना के 1000 नए केस सामने आए हैं. चीन में युद्ध स्तर पर इससे बचाव के लिए उपाय किए जा रहे हैं. कई प्रमुख शहरों में लोगों को बाहर निकलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
चीन का वुहान शहर कोरोना वायरस का केंद्र बना हुआ है, जबकि कई दूसरे शहर भी इससे प्रभावित हैं. चीन में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए दुनिया के कई देशों ने वहां रह रहे नागरिकों को एयरलिफ्ट करना शुरू कर दिया है. जबकि कई देशों ने चीन के लिए उड़ानें रद्द कर दी हैं. अमेरिका और ब्रिटेन समेत कई देशों ने अपने नागरिकों को जबतक बहुत जरूरी ना हो चीन ना जाने की सलाह दी है.