नई दिल्ली(एजेंसी): 50,000 या उसके आस-पास के बजट में ये बाइक्स आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकती हैं. ये चार बाइक्स कई खूबियों में बेमिसाल हैं और आपकी जरूरत के लिए फिट साबित होंगे.
हीरो मोटोकॉर्प ने भारत में अपनी मौजूदा एंट्री लेवल बाइक BS6 HF Deluxe का सस्ता वेरिएंट लॉन्च कर दिया है. इसके स्पोक व्हील वर्जन की कीमत 46,800 रुपये और एलाय व्हील मॉडल की कीमत 47,800 रुपये रखी है. बात इंजन की करें तो नई HF Deluxe बाइक में 100cc, BS6 इंजन लगा है, जोकि फ्यूल इंजेक्शन तकनीक से लैस है. यह इंजन 7.94 bhp की पावर और 8.05 NM का टॉर्क देता है. इसमें पहले के मुकाबले 6 फीसदी ज्यादा फ़ास्ट Acceleration मिलता है. इतना ही नहीं यह इंजन कंपनी की i3S टेक्नोलॉजी से लैस भी है. यह हल्की बाइक है और इसे खराब रास्तों पर भी आसानी से ले जाया जा सकता है.
Bajaj Auto ने भारत में अपनी BS6 Platina 100 को लॉन्च कर दिया है. Platina 100 की किक स्टार्ट की कीमत 47763 रुपये और इसके इलेक्ट्रिक स्टार्ट वेरिएंट की कीमत 55,5546 रुपये रखी है. इंजन के अलावा बाइक में कोई और बदलाव नहीं किया गया है. इंजन की बात करें तो Platina 100 में 102cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 7.7bhp की पावर और 8.34Nm का टार्क देता है. यह इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है.इस नई बाइक में टिंटेड विंडस्क्रीन और एलईडी डीआरएल हेडलैंप शामिल किये हैं, इसके अलावा इसमें नई सीट दी गई है जो प्लेटिना के 110 H-Gear से ली गई है.
Bajaj CT 100 की कीमत 40,794 रुपये है. यह बाइक एंट्री लेवल सेगमेंट में सबसे सस्ती बाइक है. बात इंजन की करें तो बाइक में पहले वाला ही 102cc सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन दिया है, लेकिन अब यह BS6 में अपग्रेड हो गया है. यह इंजन 7.7bhp की पावर और 8Nm का टॉर्क देता है. इसके अलावा इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है.