सोने के दाम आज बढ़े या गिरे, आपको मिलेगा सस्ता सोना या करनी होगी जेब ढीली-जानें

नई दिल्ली(एजेंसी): देश के सर्राफा बाजार को लॉकडाउन के कारण काफी ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा है. सर्राफा का हाजिर कारोबार लॉकडाउन के दौरान बंद रहा और सिर्फ वायदा कारोबार में ट्रेडिंग हुई. लॉकडाउन की अवधि के दौरान ज्यादातर सोने के कारोबार में तेजी ही देखने को मिली है. चांदी में भी इस दौरान उछाल देखने को मिला है. आज के कारोबार में भी सोना और चांदी तेजी के साथ कारोबार करते दिख रहे हैं.

आज गोल्ड के रेट में तेजी दर्ज की जा रही है और सोने का वायदा कारोबार उछाल के साथ कारोबार कर रहा है. आज सोने के वायदा कारोबार में 5 जून 2020 का ट्रेड देखें तो ये 0.36 फीसदी की तेजी के साथ 46572 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बना हुआ है.

गोल्ड मिनी के भाव देखें तो इसका 5 जून 2020 का रेट 0.32 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. गोल्ड मिनी में 46623 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेडिंग हो रही है.

चांदी के दाम में भी आज बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. चांदी 3 जुलाई 2020 का भाव देखें तो ये 0.31 फीसदी की ऊंचाई के साथ 48707 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है.

सिल्वर मिनी के कारोबार पर नजर डालें तो ये तेजी के साथ कारोबार कर रही है और 49000 रुपये प्रति किलोग्राम का स्तर पार कर चुकी है. चांदी मिनी 30 जून 2020 का भाव देखें तो ये 0.28 फीसदी की तेजी के साथ 49060 पर ट्रेड कर रही है.

कमोडिटी जानकारों के मुताबिक सोने में निवेश करना इस समय अच्छा विकल्प है क्योंकि वैश्विक बाजार में भी सोने की कीमतों में उछाल आ रहा है. आने वाले दीवाली तक सोने के दाम 50,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक जाने का अनुमान है. इसके अलावा अगले मार्च तक इसके और भी ज्यादा तेजी हासिल करने की संभावना है.

Related Articles