मुंबई (एजेंसी). सुशांत सिंह राजपूत : बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के केस में सीबीआई जांच कर रही है. सुशांत की मौत को तीन महीनों से ज्यादा का वक्त गुजर चुका लेकिन अभी तक उनकी हत्या का आत्महत्या की गुत्थी सुलझने का नाम नहीं ले रही है. वहीं अब फॉरेंसिक रिपोर्ट में हत्या की बात को खारिज किया गया है.
यह भी पढ़ें :
IPL 2020 : धोनी ने हार पर तोड़ी चुप्पी, बताया किन गलतियों का खामियाजा भुगत रही है टीम
रिपोर्ट में कहा गया है कि जिन हालातों में मौत हुई है वो बताती है कि इसमें किसी किस्म का फाउल प्ले नहीं है और ये आत्महत्या का मामला है. AIIMS मेडिकल बोर्ड ने सोमवार को सीबीआई के साथ अपनी जांच रिपोर्ट कूपर अस्पताल द्वारा निकाले गए निष्कर्षों के साथ शेयर की थी.
यह भी पढ़ें :
कंटेंट के लिए न्यूज पब्लिशर्स को पैसे देगा गूगल, अगले तीन साल में 1 अरब डॉलर देने का प्लान
फॉरेंसिक रिपोर्ट में सुशांत की हत्या के को खारिज करते कहा गया है कि जिन हालातों में मौत हुई है वो बताती है कि इसमें किसी किस्म का फाउल प्ले नहीं है और ये आत्महत्या का मामला है. AIIMS मेडिकल बोर्ड ने सोमवार को सीबीआई के साथ अपनी जांच रिपोर्ट कूपर अस्पताल द्वारा निकाले गए निष्कर्षों के साथ शेयर की थी.
यह भी पढ़ें :
लॉन्च से पहले OnePlus 8T के कैमरे और डिजाइन का खुलासा, इस फोन से होगी टक्कर
साफ है कि अब AIIMS की रिपोर्ट मिलने के बाद सीबीआई इस मामले की जांच सुसाइड एंगल को ध्यान में रखते हुए करेगा. यानी अब आगे की तफ्तीश में इस सवाल का जवाब ढूंढा जाएगा कि अगर सुशांत ने आत्महत्या की थी तो उसकी वजह क्या थी? क्या किसी ने उसे आत्महत्या के लिए उकसाया था?
यह भी पढ़ें :