विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे इक्वाडोर दूतावास से गिरफ्तार

लंदन (एजेंसी)। विकिलीक्स के संस्थापक जूलियन अंसाजे को यौन उत्पीड़न सहित अन्य कई आरोपों में गिरफ्तार किया गया है। उन्हें लंदन स्थित इक्वाडोर दूतावास से गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि बीते 7 सालों से असांजे ने इक्वाडोर के दूतावास में शरण ले रखी थी। बताया जा रहा है यौन शोषण के आरोप से बचने के लिए असांजे ने यहां शरण ले रखी थी। फिलहाल पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर लिया है और कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है।

गौरतलब है कि असांजे ने 2010 में बड़ी संख्या में अमेरिकी गोपनीय दस्तावेजों को सार्वजनिक किया था। असांजे ने स्वीडन में प्रत्यर्पण से बचने के लिए 2012 में इक्वाडोर के दूतावास में शरण ली थी। बाद में स्वीडन ने असांजे पर से सेक्स अपराध से जुड़े मामले को हटा दिया। इसके बावजूद असांजे दूतावास में ही बने रहे क्योंकि जमानत का मामला खत्म हो जाने की वजह से लंदन में उन पर गिरफ्तारी की तलवार लटकी रही थी। बीते साल 12 दिसंबर से उन्हें इक्वाडोर की नागरिकता मिली।

Related Articles