वर्ल्ड बैंक: दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाला देश भारत

वॉशिंगटन (एजेंसी)। भारत ने दुनियाभर से सबसे ज्यादा कमाई करने में शिखर पर बना हुआ है। वर्ल्ड बैंक की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि 2018 में दुनियाभर में फैले भारतीयों ने 79 अरब डॉलर (करीब 55 खरब रुपये) अपने देश भेजे। यह जानकारी वर्ल्ड बैंक के ताजा माइग्रेशन ऐंड डिवेलपमेंट ब्रीफ में दी गई है जिसे सोमवार को जारी किया गया है।

वर्ल्ड रिमिटंस रिसिपियंट लिस्ट में भारत के बाद 67 अरब डॉलर (करीब 46.50 खरब रुपये) के रिमिटंस के साथ चीन दूसरे, 36 अरब डॉलर (करीब 25 खरब रुपये) के साथ मेक्सिको तीसरे, 34 अबर डॉलर (करीब 23.50 खरब रुपये) के साथ फिलिपिंस चौथे और 29 अरब डॉलर (करीब 20 खरब रुपये) के साथ मिस्र पांचवें स्थान पर है।

Related Articles