सत्ता का महासंग्राम 2019: न दो करोड़ जॉब, न 15 लाख रुपये और न अच्छे दिन – राहुल गांधी का पीएम मोदी पर हमला

नई दिल्ली (एजेंसी)। लोकसभा चुनाव 2019 में पहले चरण के मतदान के बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीटर के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला और लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपना वोट देश के लिए करें। अपने देश के भविष्य के लिए करें। राहुल गांधी ने मतदाताओं से अपील की कि वह अपना वोट समझदारी के साथ करें।

केंद्र की मोदी सरकार पर करारा हमला बोलते हुए उनके वादों को याद दिलाया। राहुल गांधी ने बिना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिए कहा कि न 2 करोड़ नौकरी, न बैंक अकाउंट में 15 लाख रुपये, न ‘अच्छे दिन’। बता दें कि साल 2014 के चुनावी रैलियों के दौरान पीएम मोदी जनता से ‘अच्छे दिन’ लाने का वादा किया था।

राहुल गांधी ने कहा कि वादा तो पूरा हुआ नहीं इसके बजाए न तो युवाओं को नौकरी मिली। नोटबंदी हुआ। देश का किसान दर्द में है। व्यापारियों के ऊपर ‘गब्बर सिंह टैक्स’ लगा दिया और ये सरकार सूट-बूट की सरकार है।

Related Articles