ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्र के विकास लिए प्रशिक्षण और खेल सुविधाएं बढ़ाना प्राथमिकता : शालू जिन्दल

JSP को सीएसआर एक्सीलेंस अवार्ड

रायपुर (अविरल समाचार). उद्योगपति नवीन जिंदल (Navin Jindal) के नेतृत्व वाली देश की अग्रणी स्टील कंपनी जिंदल स्टील एंड पॉवर (JSP) को ग्रामीण एवं आदिवासी क्षेत्रों में खेलों को बढ़ावा देने में उत्कृष्ट योगदान के लिए सीएसआर एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान सीएसआर जर्नल की ओर से मुंबई में 9 दिसंबर को आयोजित एक कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, फिल्म अभिनेता आमिर खान और डॉ. कुमार विश्वास की मौजूदगी में जेएसपी को प्रदान किया। जेएसपी के सीएसआर ग्रुप हेड प्रशांत कुमार होता ने यह प्रतिष्ठित सम्मान प्राप्त किया।

यह भी पढ़ें :

हिंदुत्व की भठ्ठी, संघ की आँच में जूदेव जी के हाथों आकार पाया कुंदन हैं विष्णुदेव

सीएसआर एक्सीलेंस अवार्ड के लिए निर्णायक मंडल का आभार व्यक्त करते हुए जेएसपी फाउंडेशन की चेयरपर्सन श्रीमती शालू जिंदल (Shalu Jindal) ने कहा, “हम देश की 25,000 से अधिक ग्रामीण और आदिवासी खेल प्रतिभाओं के विकास के लिए समर्पित हैं और उनके लिए खेल सुविधाओं का निर्माण कराने के साथ-साथ उन्हें विश्व स्तरीय प्रशिक्षण दिलाने के लिए प्रयासरत हैं ताकि वे अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में देश को गौरवान्वित करें।”

यह भी पढ़ें :

आज का राशिफल : मेष, वृषभ, कर्क  राशि वालों को लाभ, लोकप्रियता बढ़ेगी, मिथुन, तुला, कुंभ राशि वालों पर शत्रु पक्ष हावी

चेयरमैन नवीन जिंदल (Navin Jindal) के दूरदर्शी नेतृत्व में जिंदल स्टील एंड पावर (JSP) ने देश के ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्रों में खेलों के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। अपनी सामाजिक शाखा, जेएसपी फाउंडेशन के माध्यम से जेएसपी ग्रामीण एवं आदिवासी क्षेत्रों में 25,000 से अधिक प्रतिभाओं के प्रोत्साहन के उद्देश्य से खेलों को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। प्रयासों की इस कड़ी में ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले की लगभग 5,000 उभरती हुई हॉकी प्रतिभाओं का पोषण भी शामिल है। जेएसपी इसी तरह क्योंझर जिले में वुशु खिलाड़ियों का पोषण कर उनके लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था करा रहा है। परिणामस्वरूप 5 अंतरराष्ट्रीय पदकों के साथ-साथ इन वुशु खिलाड़ियों ने कुल 643 पदक अभी तक प्राप्त किये हैं। इसी तरह क्योंझर जिले के सोयाबली में 60 प्रतिभाओं के पोषण और प्रशिक्षण के लिए जिन्दल स्पोर्ट्स हॉस्टल का संचालन किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें :

छत्तीसगढ़ पॉवर कंपनी में अंतर क्षेत्रीय शतरंज प्रतियोगिता शुरू

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के रायगढ़ (Raigarh) और झारखंड के पतरातू में लड़कियों की फुटबॉल टीम और ओडिशा के सुंदरगढ़ में लड़कियों की हॉकी टीम को सहयोग प्रदान किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ में ओपी जिन्दल क्रिकेट एकैडमी से अभी तक 2000 खिलाड़ियों को लाभ हुआ है। कंपनी ने हाल ही में छत्तीसगढ़ के रायगढ़ स्टेडियम में बैडमिंटन कोर्ट, बास्केटबॉल कोर्ट, आधुनिक व्यायामशाला, बहु-उद्देश्यीय कक्ष एवं पैवेलियन समेत अंतरराष्ट्रीय स्तर की अनेक सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं।

यह भी पढ़ें :

Rohit Sharma T20 अंतरराष्ट्रीय को कह सकते हैं अलविदा ? पढ़ें पूरी खबर

Related Articles