रायपुर में कोरोना वायरस : राजधानी के इन इलाकों में घर से निकलना भी हुआ प्रतिबंधित, किया गया सील, देखें आदेश

रायपुर में कोरोना वायरस का मरीज मिलने पर कलेक्टर ने इस क्षेत्र को घोषित किया कंटेन्मेंट जोन

रायपुर (अविरल समाचार) .रायपुर में कोरोना वायरस : छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के मरीजों की संक्या में पिछले दिनों से लगातार वृद्धि हुई हैं. पिछले 24 घंटो में प्रदेश में मरीजों के पॉजिटिव पाए जाने का सिलसिला जारी हैं. इसमें से एक राजधानी रायपुर में भी हैं. इस वजह से कलेक्टर रायपुर ने उस पुरे इलाके को कंटेन्मेंट जोन घोषित कर सील कर दिया हैं. मेडिकल इमरजेंसी को छोड़ कर किसी भी परिस्थित में घर से निकलना भी आगामी आदेश तक प्रतिबंधित रहेगा. कलेक्टर रायपुर ने इस आशय के आदेश जारी कर दिए हैं. देखें आदेश :-

यह भी पढ़ें :

इन प्लान्स में रोजाना 2 GB डेटा मिलता हैं, जानें कीमत और वैलिडिटी

प्राप्त जानकारी के अनुसार राजधानी रायपुर के वृंदावन BSUP कॉलोनी, सड्डू, में कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये जाने के बाद कॉलोनी के 1 किमी के दायरे के  सभी रियाहशी और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को कंटेन्मेंट जोन घोषित कर इलाके को किया सील कर दिया गया हैं. इस क्षेत्र में आने वाले सभी आफिस दुकाने एवं वाणिजियक प्रतिष्ठान अगले आदेश तक पूरी तरह से बंद रहेंगे. मेडिकल इंमरजेंसी को छोड़कर अन्य किन्ही भी कारणों से घर से निकलना भी पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा. कलेक्टर रायपुर ने इस आशय के आदेश जारी कर दिए हैं.

यह भी पढ़ें :

ट्रेन के लिए टिकट बुकिंग आज से शुरू, यहां देखिए ट्रेनों की पूरी लिस्ट

कंटेन्मेंट ज़ोन के अंतर्गत आने वाले इलाके

1) BSUP कॉलोनी-साजन दास खेमका,वृंदावन

2) कैपिटल होम्स 01 और 02 कॉलोनी एरिया

3) कैपिटल सिटी फेस 01, राजवाड़ा सिटी

4) सड्डू सेक्टर 8 पूरा कॉलोनी एरिया

5) दक्षिण में विज्ञान केंद्र के पास नाला

6)  पूर्व में – कैपिटल सिटी फेस 01

7) उत्तर में- राजवाड़ा सिटी

यह भी पढ़ें :

स्वरा भास्कर के ट्वीट पर यूजर ने उठाए सवाल तो भड़की अभिनेत्री ने लगा दी लताड़

देखें आदेश :-

यह भी पढ़ें :

राजीव गांधी किसान न्याय योजना का छत्तीसगढ़ में हुआ शुभारंभ, सोनिया, राहुल गांधी वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए हुए शामिल

Related Articles