मुंबई (एजेंसी). महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुंबई (Mumbai) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के दो संदिग्ध मामले सामने आए हैं. दोनों संदिग्धों को कस्तूरबा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल, उनका परीक्षण कराया जा रहा है. इस बीच कोरोना वायरस से चीन में 26 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 830 लोग संक्रमित हैं. वुहान समेत 9 शहरों को बंद कर दिया गया है. वुहान में 700 से अधिक भारतीय स्टूडेंट पढ़ाई करते हैं.
यह भी पढ़ें :
IND vs NZ : श्रेयस अय्यर के अर्धशतक से हुई भारत की नैय्या पार, 6 विकेट से जीता मैच
दोनों मरीजों का हल्के सर्दी-जुकाम के लक्षण
जानकारी के मुताबिक चीन से लौटे दो लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की आशंका जताई जा रही है. दोनों मरीजों को कस्तूरबा अस्पताल में अलग वार्ड में भर्ती किया गया है. कस्तूरबा अस्पताल के स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक दोनों मरीजों का हल्के सर्दी-जुकाम के लक्षण हैं. फिलहाल अस्पताल में भर्ती मरीजों को इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. दरअसल चीन में कोरोना वायरस फेलने से लोगों में दहशत का माहैल है. इसके चलते बड़ी संख्या में लोगों कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और कई लोगों की मौत हो चुकी है.
यह भी पढ़ें :
सुप्रीम कोर्ट ने टाटा-मिस्त्री विवाद में NCLAT के आदेश पर लगाई रोक