छत्तीसगढ़ के नव निर्वाचित महापौर और अध्यक्षों ने सोनिया और राहुल गांधी से की मुलाकात

रायपुर (अविरल समाचार). छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel), पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम (Mohan MArkam), सभी मंत्री, महापौर व सभापतियों ने सामूहिक रुप से दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) व राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  से आज सौजन्य मुलाकात की।

यह भी पढ़ें :

छग युकां ने जारी किया NRU का टोल फ्री नंबर, पकोड़े तलकर जताया बेरोज़गारी के खिलाफ विरोध

इस दौरान उन्होंने हाल में ही संपन्न निकाय चुनाव में कांग्रेस की सफलता व राज्य सरकार के एक साल के कामकाज की रिपोर्ट देते हुए उन्हे अवगत कराया कि पंचायत चुनाव जारी है और निश्चित रुप से कांग्रेस समर्थित दावेदारों को सफलता मिलेगी।

यह भी पढ़ें :

छात्रों का प्रदर्शन में आजादी के नारे लगाना गलत, ये देश हर किसी का बाबा रामदेव

राहुल गांधी ने सभी महापौर व सभापतियों से कहा कि जनता की बेहतरी के लिए वे काम करें और अच्छा परफार्मेंस दें ताकि आने वाले समय में आपको केवल अपने काम की बदौलत जीत मिले। मुलाकात के दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता और राज्यसभा सदस्य मोतीलाल वोरा, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया, सांसद छाया वर्मा, विधानसभा अध्यक्ष डा.चरणदास महंत, उपाध्यक्ष मनोज मंडावी भी मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें :

मुंबई में कोरोना वायरस के दो संदिग्ध मामले सामने आए

Related Articles