नई दिल्ली (एजेंसी). ईरान (Iran)और अमेरिका (USA) के बीच बढ़े तनातनी और युद्ध के बढ़ते आसार के बीच राजधानी तेहरान (Tehran) में एक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (International Airport) के पास उड़ान भरने के बाद एक बोइंग विमान क्रैश हो गया जिसमें 180 यात्री सवार थे, अभी इस घटना की पूरी जानकारी मिली भी नहीं थी, कि अब बुशहर के न्यूक्लियर पावर प्लांट के पास भूकंप के झटके महसूस किए गए.
यह भी पढ़ें :
निरमा के नए एड से फंसे अक्षय कुमार, पुलिस में शिकायत दर्ज, #BoycottNirma ट्रेंडिंग
विमान हादसे की दर्दनाक घटना के बाद थोड़ी ही देर बाद ईरान के दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र के बुशहर स्थित न्यूक्लियर पावर प्लांट के पास भूकंप के झटके महसूस किए गए. हालांकि भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता 4.9 मापी गई. बुशहर स्थित न्यूक्लियर पावर प्लांट कुवैत के नजदीक है और वहां पर पिछले महीने 26 दिसंबर को भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.
यह भी पढ़ें :
Comments are closed.