नई दिल्ली (एजेंसी). दुनिया के सबसे खुशहाल देश भूटान (Bhutan) जाने वाले भारतीयों (Indian) की फ्री एंट्री जल्द ही बंद होने वाली है. भूटान सरकार ने भारत (India) समेत बांग्लादेश और मालदीव की अपने देश में फ्री एंट्री को बंद करने का फैसला किया है. अब तीनों देशों से भूटान जाने वाले यात्रियों को 1200 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से चार्ज देना होगा.
यह भी पढ़ें
छत्तीसगढ़ : बारिश के कारण धान नही बेच पाए किसानों को पुनः जारी होगा टोकन
भूटान सरकार ने विदेशी यात्रियों पर लगने वाले इस चार्ज को सस्टेनेबल डिवेलपमेंट फी (एसडीएफ) नाम दिया है. यात्रियों पर यह चार्ज जुलाई 2020 से समान रूप से लागू होगा. भूटान की नेशनल असेंबली ने मंगलवार को ‘टूरिज्म लेवी एंड एग्जेम्पशन बिल ऑफ भूटान, 2020’ के नाम से पास किया.
यह भी पढ़ें
इस्तांबुल में लैंडिंग के वक्त रनवे से फिसल के विमान 3 टुकड़ों में बटा, 3 की मौत, 179 घायल
वैसे भारत, बांग्लादेश और मालदीव के यात्रियों से वसूला जाने वाला ये चार्ज दूसरे देशों के यात्रियों पर लागू होने वाले चार्ज से काफी कम है. भूटान जाने वाले विदेशी यात्रियों को अलग से करीब 17,000 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से देना पड़ता है.
यह भी पढ़ें
छत्तीसगढ़ : जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुनाव के लिए कांग्रेस ने नियुक्त किये पर्यवेक्षक
ज्यादातर भारतीय भूटान के पश्चिमी हिस्से में घूमना-फिरना पसंद करते हैं. इसलिए सरकार ने पूर्वी हिस्से को बढ़ावा देने के लिए यहां एसडीएफ चार्ज कम रखा है. यह चार्ज 5 साल से कम उम्र के बच्चों पर नहीं लगेगा. जबकि 6-12 साल के बच्चों की एंट्री के लिए सिर्फ 600 रुपये देने होंगे.
यह भी पढ़ें
राम मंदिर ट्रस्ट को लेकर विरोध शुरू, संत समाज ने बुलाई बैठक
बता दें कि भूटान पर्यावरण को लेकर बेहद गंभीर है और वह पर्यटकों का अतिरिक्त भार अपनी जमीन पर नहीं पड़ने देना चाहता. इसी वजह से सरकार ने तीनों देशों के यात्रियों पर एसडीएफ लागू करने का फैसला किया है.
यह भी पढ़ें