नई दिल्ली (एजेंसी). आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि है. आज ही के दिन साल 1948 में नाथूराम गोडसे ने गोली मारकर महात्मा गांधी की हत्या कर दी थी. आज इस मौके पर देश के कई बड़े हिस्सों में नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ प्रदर्शन होगा. जामिया के छात्रों ने राजघाट तक मार्च निकालने की बात कही है, जबकि पुलिस की ओर से परमिशन नहीं मिली है.
इस बीच राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राजघाट पर पहुंच राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को नमन किया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को राजघाट पर सलामी दी गई. इस दौरान तीनों सेनाओं के प्रमुख के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मौजूद रहे.