पाकिस्तान: गैंगरेप पीड़िता पहुंची रिपोर्ट दर्ज कराने, पुलिस अधिकारी ने भी किया रेप

इस्लामाबाद (एजेंसी)। पाकिस्तान में एक गैंगरेप पीड़िता ने आरोप लगाया है कि जब वह रेप की घटना दर्ज कराने पुलिस स्टेशन पहुंची तो एक पुलिस अधिकारी ने भी उसके साथ रेप किया।

पाकिस्तान के ऊंच शरीफ शहर में रहने वाली महिला का दावा है कि पुलिस अधिकारी ने उसका इंटरव्यू लेने की बात कहकर उसे अपने घर ले गया और फिर उस पर हमला कर दिया।

महिला ने आरोप लगाया कि पुलिस अधिकारी ने रेप की घटना का वीडियो भी बनाया और उसे धमकी दी कि वह किसी को इस बारे में बताने की गलती ना करे।

पाकिस्तानी अखबार डॉन के मुताबिक, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

महिला अहमदपुर ईस्ट पुलिस स्टेशन पहुंची थी जहां पर उसके साथ दो लोगों ने कथित तौर पर बलात्कार किया।

महिला ने कहा कि पुलिस अधिकारी ने उसे 12 फरवरी को बुलाया था और दावा किया कि वह उसका बयान दर्ज करना चाहता है।

Related Articles