पाकिस्तानी सरकार के रक्षा बजट की खुली पोल, न बढ़ाने का दावा करके 4.5 फीसदी की वृद्धि

नई दिल्ली (एजेंसी)। पाकिस्तान सरकार का झूठ एक बार फिर सामने आया है। रक्षा बजट में कोई बढ़ोतरी नहीं करने के सरकारी दावे की पोल उस सरकारी दस्तावेज ने खोल दी जिसमें स्पष्ट रूप से 4.5 फीसदी की बढ़ोतरी दिखाई गई है। पाकिस्तान सरकार ने दावा किया था कि उसने वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए 1.15 लाख करोड़ रुपये का रक्षा बजट तय किया है। सरकार का दावा था कि रक्षा बजट में कोई फेरबदल नहीं किया गया है और यह राशि पिछले साल जैसी ही है।

लेकिन सरकारी दस्तावेज कुछ और ही बयां कर रहे हैं। पिछेली बार वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए पाकिस्तान का रक्षा बजट 1.10 लाख करोड़ रुपये था, जिसमें साल के अंत में 3.4 फीसदी बढ़ोतरी की गई और यह राशि 1.13 लाख करोड़ हो गई।

इस तरह इस बार के रक्षा बजट में करीब 5220 करोड़ की बढ़ोतरी की गई जो करीब 4.5 फीसदी होती है। लेकिन पाकिस्तान के राजस्व मंत्री हम्माद अजहर ने मंगलवार को बयान दिया कि रक्षा बजट में कोई परिवर्तन नहीं किया गया और यह पिछले साल जितना ही है। हालांकि उनका झूठ एक दिन के भीतर ही बेनकाब हो गया।

Related Articles