नई दिल्ली (एजेंसी)। मैक्सिको में पहली बार किसी ट्रांसजेंडर को मिस मैक्सिको ब्यूटी के खिताब से नवाजा गया। 27 साल की इवान्ना कैजारेस ने दूसरे स्थान की मिस बाजा कैलिफोर्निया और तीसरे स्थान की मिस मैक्सिको सिटी को हराकर ताज अपने नाम किया। मैक्सिको ट्रांसजेंडर लोगों के लिए दुनिया के सबसे खतरनाक देशों में से एक है। एक स्थानीय एलजीबीटी अधिकार समूह के अनुसार, 2013 से 2018 के बीच, 261 ट्रांसजेंडर लोगों को मार दिया गया था। प्रतियोगिता में भाग ले रहे ट्रांसजेंडरों ने स्थानीय वेशभूषा और श्रृंगार किया था। उनसे जलवायु परिवर्तन और मानव अधिकारों को लेकर सवाल पूछे गए।
देर रात तक चले इस कार्यक्रम में 27 साल की कैजारेस ने आखिरकार ताज अपने नाम किया। इवान्ना ने बताया कि खिताब की घोषणा के दौरान यकीन नहीं हो रहा था कि मुझे ही मिस मैक्सिको का खिताब मिला है। इस जीत को वह खुद को ट्रांसजेंडर समुदाय की आवाज के तौर पर देख रही हैं। वह चाहती हैं कि मैक्सिको में ट्रांस महिलाओं के लिए सम्मान की भावना हो। इवान्ना के पास संचार की डिग्री है साथ ही वह ब्यूटी सैलून की मालिक भी है।