निर्भया केस : गैंगरेप के दोषी पवन की सुनवाई टली, अगली सुनवाई 24 जनवरी को

नई दिल्ली (एजेंसी). निर्भया गैंगरेप केस में दोषी पवन कुमार गुप्ता की याचिका पर आज सुनवाई टल गई है. अब 24 जनवरी को सुनवाई होगी. पवन के वकील एपी सिंह ने नए दस्तावेज पेश करने का समय मांगा था. जिस पर कोर्ट ने सुनवाई टाल दी.

यह भी पढ़ें :

IPL 2020 के लिए नीलामी आज, 73 खिलाड़ियों की लगेगी बोली

सुनवाई टाले जाने के बाद माना जा रहा है कि अब 24 जनवरी तक पवन को फांसी नहीं दी जा सकेगी. इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर कर पवन ने अपने आपको नाबालिग बताया है. अपनी याचिका में पवन ने कहा कि 2012 में वह नाबालिग था और उसके साथ किशोर न्याय कानून के तहत बर्ताव किया जाए.

यह भी पढ़ें :

छत्तीसगढ़ : 21 दिसंबर को सावर्जनिक अवकाश घोषित, शहर सरकार के लिए होगा मतदान

वहीं निर्भया गैंगरेप केस के चारों दोषियों को दया याचिका दाखिल करने के लिए सात दिन की मोहलत मिली है. पटियाला हाउस कोर्ट ने बुधवार को सुनवाई के दौरान तिहाड़ जेल प्रशासन को नोटिस जारी करने के लिए कहा. इस नोटिस में दोषियों को सात दिन की मोहलत दी जाएगी, जिसमें वह अपनी दया याचिका दाखिल कर सकते हैं. अब मामले की सुनवाई 7 जनवरी को होगी.

यह भी पढ़ें :

छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव : नेताओं को ठंड में आ रहा पसीना

Related Articles

Comments are closed.