दुनिया में अबतक 1.11 करोड़ लोग कोरोना संक्रमित, पिछले 24 घंटे में आए 2.08 लाख नए मरीज, 5 हजार की मौत

नई दिल्ली(एजेंसी): दुनियाभर मेंसंक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. पुरी दुनिया में 1.11 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं. वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में दुनिया में दो लाख 8 हजार 270 मामले सामने आए. वहीं अबतक पूरी दुनिया में कोरोना से एक करोड़ 11 लाख 81 हजार लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि मरने वालों की संख्या पांच लाख 28 हजार के पार पहुंच गई है.

अमेरिका अभी भी कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में सबसे ऊपर है. यहां अबतक 28.90 लाख लोग संक्रमण के शिकार हो चुके हैं, जबकि एक लाख 32 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. वहीं ब्राजील में भी सिलसिला थम नहीं रहा है. यहां अमेरिका के बराबर केस और मौतें दर्ज की जा रही हैं. ब्राजील में पिछले 24 घंटों में कुल 41,988 हजार नए मामले आए और सबसे ज्यादा 1,264 लोगों की मौत हुई. ब्राजील के बाद रूस और भारत में संक्रमितों की संख्या दुनिया में सबसे ज्यादा तेजी से बढ़ रही है.

अमेरिका:  केस- 2,890,588, मौतें- 132,101

ब्राजील:     केस- 1,543,341, मौतें- 63,254

रूस:         केस- 667,883, मौतें- 9,859

भारत:       केस- 649,889, मौतें- 18,669

स्पेन:         केस- 297,625, मौतें- 28,385

पेरू:          केस- 295,599, मौतें- 10,226

चिली:        केस- 288,089, मौतें- 6,051

यूके:          केस- 284,276, मौतें- 44,131

इटली:       केस- 241,184, मौतें- 34,833

मैक्सिको:  केस- 238,511, मौतें- 29,189

ब्राजील, रूस, स्पेन, यूके, इटली, भारत, पेरू, चिली, इटली, ईरान, मैक्सिको, पाकिस्तान, टर्की और साउथ अरब में कोरोना मामलों की संख्या दो लाख पार हो चुकी है. वहीं जर्मनी में भी 1 लाख 90 हजार से ज्यादा मामले आए हैं. भारत दुनिया में सबसे ज्यादा केस के मामले में चौथे नंबर पर है, जबकि सबसे ज्यादा मौत की लिस्ट में आठवें नंबर पर है.

Related Articles