कोरोना वायरस : जाने दुनियाभर में क्या हैं स्थिति, देखें देशवार आंकड़े

नई दिल्ली(एजेंसी): पूरी दुनिया इस वक्त कोरोना वायरस (Covid-19) के संकट से जूझ रही है. दुनियाभर में कोरोना के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. दुनियाभर में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 26 लाख 35 हजार के पार हो गई है. वहीं कोरोना से मरने वालों के आंकड़ों में तेजी से उछाल आ रहा है. दुनियाभर में कोरोना ने एक लाख 84 हजार से ज्यादा लोगों की जान ले ली है. इस समय तक विश्व में 1 लाख 84 हजार 217 लोगों की जान कोरोना वायरस के कारण चली गई है.

यह भी पढ़ें :

चालाक चीन ने पहले कोरोना से दुनिया को बिठाया घर, अब ‘खुफिया ऐप’ से रखे है सब पर नज़र

सबसे ज्यादा गंभीर स्थिति अमेरिका में देखने को मिल रही है. अमेरिका में कोरोना के मरीजों की संख्या 8,48,994 पर पहुंच गयी है. वहीं कोरोना अमेरिका में 47,676 लोगों की जान ले चुका है. अमेरिका का न्यूयॉर्क राज्य इस वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है. यहां 2,62,268 लोग कोरोना संक्रिमत हो चुके हैं. वहीं न्यूयॉर्क में कोरोना के कारण 20,354 लोगों को जान गंवानी पड़ी है.

यह भी पढ़ें :

डॉक्टरों पर हमला करने वालों को अब होगी सात साल की सजा, अध्यादेश पर राष्ट्रपति ने लगाई मुहर

स्पेन में 2 लाख 8 हजार 389 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और यहां अब तक 21 हजार 717 लोग इसके चलते जान से हाथ धो बैठे हैं. स्पेन में 85 हजार 915 लोग इस बीमारी से ठीक भी हो चुके हैं. स्पेन में 1 लाख 757 एक्टिव केस हैं.

यह भी पढ़ें :

कोरोना पॉजिटिव बच्ची पाए जाने पर सील हुआ ओबेरॉय कॉम्प्लेक्स, बिल्डिंग में हैं 17 बॉलीवुड स्टार्स के घर

इटली में भी कोरोना वायरस से स्थिति बेहद गंभीर है और यहां 1 लाख 87 हजार 327 लोग संक्रमित हैं. इनमें से 1 लाख 7 हजार 699 एक्टिव पेशेंट हैं और इटली में अब तक 25,085 लोगों की मौत कोविड-19 के संक्रमण से हो चुकी है.

यह भी पढ़ें :

खाली स्टेडियम में मैच और IPL को लेकर अटकलों पर रोहित शर्मा ने कही अहम बात

फ्रांस में 159,877 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और यहां 21 हजार 340 लोगों की मौत इस जानलेवा वायरस के कारण हो चुकी है. फ्रांस में 97,880 केस एक्टिव मरीज के तौर पर हैं.

यह भी पढ़ें :

शेयर बाजार में हल्की तेजीः निफ्टी 9200 के पार, सेंसेक्स 155 अंक चढ़कर 31,500 के ऊपर

अन्य देशों की स्थिति देखें तो जर्मनी में 150,648 कोरोना वायरस के मरीज हैं और यहां 5,315 लोगों की मौत हो चुकी है. यूके में कोरोना वायरस के कुल केस 133,495 हैं और यहां अब तक 18,100 लोगों की मौत हो चुकी है. टर्की में 98,674 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और यहां 2376 लोगों की मौत कोरोना वायरस के कारण हो चुकी है. ईरान में 85,996 कोरोना वायरस के मरीज हैं और 5391 लोगों की मौत इस वायरस के कारण हो चुकी है.

यह भी पढ़ें :

लॉकडाउन में रहते हुए ऐसे करें व्यायाम जिससे रहें सेहतमंद, फुर्तीला रहना हो भी आसान

Related Articles

Comments are closed.