दुनियाभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ के करीब, 5 लाख पहुंचने वाला है मृतकों का आंकड़ा

Coronavirus: दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर थम नहीं रहा है. ब्राजील, भारत, पाकिस्तान समेत कई देशों में इससे जुड़े मामलों में लगातार तेजी दिख रही है और स्थिति गंभीर बनी हुई है. दुनियाभर में संक्रमित मामलों की संख्या 1 करोड़ के करीब पहुंचने वाली है, जबकि मरने वालों का आंकड़ा भी 5 लाख के बेहद करीब है.

कोरोना के मामलों पर नजर रखने वाली वेबसाइट ‘वर्ल्डोमीटर’ के मुताबिक, पूरी दुनिया में अभी तक कोरोना से संक्रमण के 99 लाख के पार हो चुकी है. वहीं अब तक 4 लाख 96 हजार से ज्यादा लोग इसके कारण अपनी जान गंवा चुके हैं. साथ ही 53 लाख से ज्यादा मरीज ठीक भी हो चुके हैं.

अमेरिका अभी भी कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में सबसे ऊपर है. यहां अबतक साढ़े 25 लाख से ज्यादा लोग संक्रमण के शिकार हो चुके हैं, जबकि एक लाख 27 हजार से ज्यादा लोगों की जान गई है. वहीं ब्राजील में भी सिलसिला थम नहीं रहा है. यहां अमेरिका से ज्यादा केस और मौतें दर्ज की जा रही हैं. ब्राजील में पिछले 24 घंटों में 46 हजार से ज्यादा नए मामले आए, जबकि 1055 लोगों की मौत हुई.

अमेरिका:   केस- 25,52,956; मौतें- 1,27,640

ब्राजील:      केस- 12,80,054; मौतें- 56,109

रूस:          केस- 6,20,794; मौतें- 8,781

भारत:        केस- 5,09,446; मौतें- 15,689

यूके:           केस- 3,09,360; मौतें- 43,414

स्पेन:          केस- 2,94,985; मौतें- 28,338

पेरू:           केस- 2,72,36; मौतें- 8,939

चिली:         केस- 2,63,360; मौतें- 5,068

इटली:        केस- 2,39,961; मौतें- 34,708

ईरान:        केस- 2,17,724; मौतें- 10,239

ब्राजील, रूस, स्पेन, यूके, इटली, भारत, पेरू, चिली, इटली, ईरान और मैक्सिको में कोरोना मामलों की संख्या दो लाख पार हो चुकी है. वहीं पाकिस्तान, तुर्की और जर्मनी में भी 1 लाख 90 हजार से ज्यादा मामले आए हैं. भारत दुनिया में सबसे ज्यादा केस के मामले में चौथे नंबर पर है, जबकि सबसे ज्यादा मौत के सूची में आठवें नंबर पर है.

Related Articles