डोनाल्ड ट्रंप ने ट्विटर पर कम होते फॉलोवर्स की शिकायत की ट्विटर सीईओ डोरसी से

वाशिंगटन (एजेंसी)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्विटर के सीईओ जैक डोर्सी से व्हाइट हाउस में मुलाकात की है। इसी बातचीत में ट्रंप ने अपने फॉलोअर्स की संख्या कम होनेे को लेकर शिकायत भी की है। वहीं ट्विटर की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि 2020 में होने वाले अमेरिकी चुनाव को ध्यान में रखते हुए ये बातचीत की गई। जिसमें लोगों के सार्वजनिक बयानों पर शिष्टता को लेकर चर्चा हुई है। इससे पहले ट्रंप ट्विटर पर ये आरोप भी लगा चुके हैं कि वह उनके प्रति बहुत भेदभावपूर्ण है। ट्रंप ने डोर्सी के साथ ओवल ऑफिस की एक तस्वीर ट्वीट की है। इस बातचीत को उन्होंने एक ग्रेट मीटिंग तक कहा है।

ट्रंप ने तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा है, “सामान्य रूप से सोशल मीडिया की दुनिया और प्लैटफॉर्म से संबंधित कई विषयों पर बातचीत की गई।” वहीं इस ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए डोर्सी ने राष्ट्रपति ट्रंप को शुक्रिया कहा है। उन्होंने कहा है कि हम ट्विटर को अधिक सभ्य बनाने का इरादा रखते हैं।

ये मीटिंग ट्रंप के उन दो ट्वीट के कुछ घंटों बाद हुई, जिनमें उन्होंने अपने पहले के दावे को दोहराते हुए कहा कि प्लैटफॉर्म राजनीतिक रूप से पक्षपातपूर्ण है। उन्होंने कहा था कि ट्विटर मेरे साथ एक रिपब्लिकन के रूप में अच्छी तरह से व्यवहार नहीं करता। साथ ही उन्होंने ट्विटर पर उन्हें फॉलो करने वाले लोगों की संख्या को सीमित करने का आरोप भी लगाया था।

ट्रंप ने कहा था, “लगातार लोगों को सूची से बाहर करना। कई लोगों की ओर से बड़ी शिकायतें आ रही हैं।” ट्रंप ने दावा किया कि अगर ट्विटर अपना राजनीतिक खेल ना खेले तो फॉलोअर्स की संख्या ज्यादा हो सकती है। वहीं कंपनी भेदभाव वाले आरोपों को खारिज करती रही है। कंपनी का कहना है कि ट्रंप के फॉलोअर्स की संख्या में उतार चढ़ाव संदिग्ध बॉट्स के कारण हो रहा है।

Related Articles