ट्रंप की एक और चेतावनी, बदला लेने की कोई भी कोशिश की तो ईरान के धार्मिक स्थलों को तबाह कर देंगे

नई दिल्ली (एजेंसी). अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को चेतावनी दी कि अगर ईरान ने अपने मेजर जनरल का बदला लेने की कोशिश की तो वह ईरान की सांस्कृतिक ठिकानों को तबाह कर देंगे. ट्रंप ने धमकी दी कि अगर इराक ने अपने देश से अमेरिकी फौज को हटने के लिए मजबूर किया तो वह उस पर बहुत कड़े प्रतिबंध थोप देंगे.

फ्लोरिडा से अपनी छुट्टी बिताकर लौट रहे ट्रंप ने संवाददाताओं के सामने शनिवार को किए गए ट्वीट की बात दोहराई और कहा कि ईरान में 52 ठिकाने अमेरिका के निशाने पर हैं. इनमें से कई सांस्कृतिक महत्व की जगहें भी हैं. ट्रंप का इशारा ईरान की मस्जिदों और उसकी ऐतिहासिक धरोहरों की ओर था.

ट्रंप ने कहा, “उन्हें हमारे लोगों को मारने की इजाजत है. वे हमारे लोगों को प्रताड़ित कर रहे हैं. उनका जहां मन करता है, बम गिरा देते हैं और हमारे लोगों को उड़ा देते हैं तो फिर हमें उनकी सांस्कृतिक स्थलों को हाथ लगाने की इजाजत क्यों नहीं है, दुनिया ऐसे नहीं चलती है.”

ईरान की बदले की कार्रवाई की आशंका पर ट्रंप ने कहा, जो होना है, हो जाए. अगर ईरान कुछ भी करता है तो इसका करारा जवाब दिया जाएगा.

Related Articles