टैरिफ प्लान में वृद्धि के ऐलान बाद Vodafone-Idea और Airtel के शेयर में उछाल

मुंबई (एजेंसी). सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 104.22 अंक यानी 0.26 फीसदी की बढ़त के बाद 40,388.41 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 29.45 अंक यानी 0.25 फीसदी की बढ़त के बाद 11,913.95 के स्तर पर खुला। मंगलवार को वोडाफोन आइडिया और भारती एयरटेल के शेयर में उछाल देखने को मिला।

दिग्गज शेयरों की बात करें, तो मंगलवार को भारती एयरटेल, इंफ्राटेल, ग्रासिम, टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, नेस्ले इंडिया, रिलायंस, यस बैंक और इंफोसिस के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं गिरावट वाले दिग्गज शेयरों की बात करें, तो इनमें गेल, जी लिमिटेड, यूपीएल, वेदांता लिमिटेड, टीसीएस, हिंदुस्तान युनिलीवर, टीसीएस, बजाज ऑटो, कोल इंडिया और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर शामिल हैं।

मंगलवार सुबह 11:20 बजे वोडाफोन आइडिया के शेयर में 26.97 फीसदी यानी 1.20 अंक की बढ़त देखी गई थी, जिसके बाद यह 5.65 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। शुरुआती कारोबार में यह 4.85 के स्तर पर खुला था। जबकि पिछले कारोबारी दिन यह 4.45 के स्तर पर बंद हुआ था।

मंगलवार सुबह 11:20 बजे भारती एयरटेल के शेयर में 6.04 फीसदी यानी 24.70 अंक की बढ़त देखी गई थी, जिसके बाद यह 433.90 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। शुरुआती कारोबार में यह 426.90 के स्तर पर खुला था। जबकि पिछले कारोबारी दिन यह 409.20 के स्तर पर बंद हुआ था।

सोमवार को वोडाफोन आइडिया और एयरटेल ने टैरिफ में वृद्धि का एलान किया था। एयरटेल ने अपने एक बयान में कहा था कि एक दिसंबर से उसके भी टैरिफ प्लान महंगे होंगे।

Related Articles