जामिया के छात्रों का फिर प्रदर्शन, VC दफ्तर का किया घेराव

नई दिल्ली (एजेंसी). जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में छात्रों ने आज फिर वीसी दफ्तर का घेराव किया है। वह ‘हल्ला-बोल’ और ‘वाइस चांसलर चुप्पी तोड़ो’ के नारे लगा रहे हैं। छात्र बीते साल 15 दिसंबर को जामिया के अंदर घुसकर पुलिस की बर्बरता पर कोई कार्रवाई न होने के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें :

दीपिका पादुकोण के JNU जाने से कंपनियों में डर, ब्रांड बचाने कम किए विज्ञापन

जामिया में प्रदर्शनकारी छात्रों को समझाने कई प्रोफेसर पहुंचे हैं लेकिन छात्र वीसी से नाराज हैं और उनका कहना है कि वह सिर्फ वीसी से बात करना चाहते हैं। एक माह हो गए हैं, जब पुलिस ने जामिया के अंदर लाइब्रेरी में घुसकर छात्रों के साथ बर्बरता की थी। छात्रों की मांग है कि पुलिस के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो।

यह भी पढ़ें :

बॉम्बे डाइंग के प्रमुख नुसली वाडिया ने रतन टाटा के खिलाफ सभी मानहानि केस वापस लिए

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में हुई हिंसा मामले में जिन नौ छात्रों की पहचान दिल्ली पुलिस ने की है उनसे आज पूछताछ होगी। वहीं आज फीस वृद्धि को लेकर हो रहे प्रदर्शनों के बीच जेएनयू में फिर से कक्षाएं शुरू होंगी। दूसरी तरफ 5 जनवरी की शाम हुई हिंसा में चेक शर्ट में दिखी नकाबपोश लड़की भी पहचान हो गई है। वह डीयू के दौलतराम कॉलेज की छात्रा है। पुलिस उससे भी पूछताछ कर सकती है।

यह भी पढ़ें :

छत्तीसगढ़ : नगरीय निकायों में जीत के बाद कांग्रेस का बड़ा शक्ति प्रदर्शन, उपस्थित होंगे बड़े नेता

जेएनयू छात्रसंघ आज दिल्ली पुलिस मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन करने वाला था, जिसे स्थगित कर दिया गया है। अब यह प्रदर्शन किसी और दिन होगा।

Related Articles